
फिरोज सैफी/जयपुर।
प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में लगातार हार रही सीटें कांग्रेस के लिए सिरदर्द बनी हुई है। प्रदेश में 27 सीटें ऐसी है जहां पर 2008 से 2018 तक लगातार तीन बार भाजपा ने कांग्रेस को शिकस्त दी है। इन सीटों पर हार का तिलस्म तोड़ने के लिए कांग्रेस ने अब इन सीटों को प्राथमिकता पर लिया है।
हारी हुई सीटों पर रणनीति के लिए बनेगा वॉर रूम
इन सीटों पर हार का क्रम तोड़ने के लिए विशेष फोकस रखा गया है, इसके लिए बाकायदा एक वॉर रूम का भी गठन किया जाएगा, जिसमें कर्नाटक में चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल चुके नेताओं की ड्यूटी वहां लगाई जाएगी और इन सीटों पर किस प्रकार से चुनावी कैंपेन और बूथ स्तर पर काम होगा उसकी रणनीति बनेगी। वहीं प्रदेश कांग्रेस की ओर से सचिवों की भी तैनाती की गई है।
इन प्रमुख सीटों पर प्रयोग करेगी पार्टी
अलवर शहरः पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को उतरने पर विचार कर रही है। जितेंद्र सिंह 1998 और 2003 में अलवर शहर से विधायक रह चुके हैं।
अजमेर उत्तर
अजमेर उत्तर को सिंधी बहुल सीट माना जाता है, कांग्रेस थिंक टैंक इस बार सिंधी के सामने सिंधी प्रत्याशी को उतरने पर विचार कर रहा है। किशन मोटवानी यहां से तीन बार कांग्रेस विधायक रह चुके हैं।
फुलेरा
2018 में कांग्रेस प्रत्याशी रहे विद्याधर चौधरी कम अंतर से चुनाव हारे थे, उनके नाम के साथ-साथ कांग्रेस युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा के नाम पर भी विचार चल रहा है।
मालवीय नगर
साल 2018 में अर्चना शर्मा करीब 2 हजार से कम वोटों से चुनाव हारी थीं। उनके नाम के साथ-साथ राजीव अरोड़ा और संजय बाफना के नाम पर भी विचार हो रहा है।
नागौर
इस सीट पर 2008 और 2013 में हबीबुर रहमान ने भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता, इसके बाद भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और2018 में चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा, अल्पसंख्यक और जाट बाहुल्य इस सीट पर अल्पसंख्यक वर्ग के साथ-साथ किसी जाट चेहरे को भी उतारने पर विचार है।
इन 27 सीटों पर बीजेपी ने लगातार कांग्रेस को 3 बार शिकस्त दी
बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, अलवर शहर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण(एससी) ब्यावर, नागौर, सोजत, रिजर्व, पाली, बाली , सूरसागर, सिवाना, भीनमाल, रेवदर(एससी) उदयपुर, राजसमंद, आसींद, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंज मंडी, झालरापाटन और खानपुर हैं।
वीडियो देखेंः- CM Ashok Gehlot का बड़ा बयान, 'जेल भेजने की हो रही तैयारी' | Rajasthan Elections
Published on:
19 Aug 2023 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
