जयपुर

शर्मसार: पार्षद पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, दो मिनट के वीडियो में दी दस बार गाली

Video Viral: हैरिटेज निगम के वार्ड 52 से भाजपा पार्षद पूनम शर्मा के पति गुलाब का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो दो दिन पुराना और श्याम नगर, जनपथ का बताया जा रहा है।

जयपुरDec 21, 2023 / 09:41 am

Nupur Sharma

,,,,

Video Viral: हैरिटेज निगम के वार्ड 52 से भाजपा पार्षद पूनम शर्मा के पति गुलाब का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो दो दिन पुराना और श्याम नगर, जनपथ का बताया जा रहा है। इस वीडियो में गुलाब नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं और स्ट्रीट फूड वेंडर्स पर नाराज हो रहे हैं। उनके रौब का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1 मिनट 55 सेकंड के वीडियो में 10 बार गाली दी। इतना ही नहीं, गुलाब ने घटनास्थल के पास रहने वाले गोविंद अग्रवाल को भी नहीं छोड़ा। उनको भी जमकर गालियां दी।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Vidhan Sabha 2023: राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा का पहला सत्र, आ गए विधायक जी, छा गए विधायक जी, देखें वीडियो

इस मामले को लेकर जब पार्षद पूनम शर्मा से बात करना चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
क्या कहा वीडियो में
पार्षद पति: मालिक को बुलाओ, हमको कुछ नहीं खिलाते हो।
स्ट्रीट वेंडर्स: कब नहीं खिलाया।
पार्षद पति: तुम हमको कुछ नहीं खिलाते हो, हमारे आदमी आए तो गाली देकर भगा देते हो।
स्ट्रीट वेंडर्स: कब और किसने मना किया। सवाल ही नहीं उठता।
पार्षद पति: कौन है यहां इनको लगवाने वाला। गोविंद अग्रवाल को बुलाओ, उनके मकान की घंटी बजाओ। पार्षद हूं यहां से।
स्ट्रीट वेंडर्स: पवन का भतीजा हूं।
पार्षद पति: पवन को फोन मिला, बोल गुलाब आया है यहां पर।
स्ट्रीट वेंडर्स: हम तो बच्चे हैं।
पार्षद पति: मेरे आदमी को खाना नहीं खिलाया।
स्ट्रीट वेंडर्स: किसने मना किया। आप आइए कभी भी। आप तो आदेश करो।
इस बातचीत के बाद पार्षद पति ने फिर गालियों की बौछार शुरू कर दी। इस पर स्ट्रीट वेंडर्स ने कहा कि रहने दो। बच्चे खड़े हैं। फैमिली भी हैं।

यह भी पढ़ें

डीएनए से खुला राज, अधजले शव की हुई शिनाख्त, पति ही निकला हत्यारा

एक और वीडियो हुआ वायरल
वार्ड 51 से भाजपा पार्षद राहुल शर्मा का भी एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में वे फोन की रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए कह रहे हैं। वायरल वीडियो को लेकर पार्षद का कहना है कि पार्किंग को लेकर विवाद था। गोविंदपुरी पहुंचा तो प्रदीप की पत्नी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसके लिए मैंने मना किया। प्रदीप कांग्रेस कार्यकर्ता है और मुझे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी मानता है। मैंने किसी से कोई अभद्रता नहीं की।

 

Hindi News / Jaipur / शर्मसार: पार्षद पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, दो मिनट के वीडियो में दी दस बार गाली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.