bell-icon-header
जयपुर

भाजपा ने लोकसभा प्रत्याशी चयन के लिए अपनाया नया मैकेनिज्म,सांसद हुए बेचैन

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव जैसे नजदीक आ रहे हैं, प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा अलर्ट हो गई है। अब वह नेताओं की सोशल मीडिया परफोर्मेंस चेक कर रही है। जिससे देखकर सांसदों की नींद उड़ गई है। अब उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है।

जयपुरFeb 23, 2024 / 07:20 am

Sanjay Kumar Srivastava

BJP

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी चयन के लिए जो मैकेनिज्म अपनाया है, उसमें सोशल मीडिया परफोर्मेंस पर भी फोकस किया जा रहा है। इसमें सांसदों के साथ दूसरे एक्टिव नेताओं की भी सोशल मीडिया पर एक्टिविटी देखी जा रही है। इससे सांसदों की नींद उड़ गई है। ऐसे में कई सांसदों ने तो अपनी सोशल मीडिया टीम को और ज्यादा एक्टिव कर दिया है। पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ अब राजस्थान सरकार की गतिविधियों को भी सोशल मीडिया पर प्रचारित करने में जुटे हैं। क्षेत्र में खुद की सक्रियता का भी तेजी से प्रचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बार 12 से 15 सीट पर प्रत्याशी बदल सकती है।



पार्टी ने अपने साथ कई इनफ्लुएंसर को भी जोड़ा है और उनसे भी इस काम में सहयोग लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में जल्द मिलेगी सस्ती बिजली, सीएम भजनलाल के प्रयास को मिली सफलता



पार्टी प्रत्याशी चयन के लिए छोटे से छोटे पहलुओं पर काम कर रही है। मौजूदा सांसद फिट है या नहीं, इसका रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है। इसमें सांसद की पब्लिक इवेंट में कितनी और कब-कब सक्रियता रही, लोकसभा क्षेत्र में आए डवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में उनकी भूमिका रही या नहीं, मीडिया कवरेज और सोशल मीडिया पर कब-कब नजर आए… ऐसे कई मापदंड तय किए गए हैं। इसके जरिए पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व सांसद के काम और सक्रियता के लिए रेटिंग तय कर रही है।



वर्ष-भाजपा- कांग्रेस- अन्य दल/निर्दलीय

1999 16 9 0
2004- 21– 4 0
2009 4 20 1
2014 25 0 0
2019 24 0 1

( वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा ने आरएलपी से गठबंधन किया और एक सीट छोड़ी थी। गठबंधन के आधार पर देखें तो सभी सीट जीतीं )

यह भी पढ़ें – सीएम भजनलाल शर्मा के इस फैसले की हर तरफ है चर्चा, कांग्रेस ने भी की जमकर तारीफ

Hindi News / Jaipur / भाजपा ने लोकसभा प्रत्याशी चयन के लिए अपनाया नया मैकेनिज्म,सांसद हुए बेचैन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.