यह भी पढ़ें : झुंझुनूं शहर में 13 साल में 35 % हिस्से में ही डली सीवरेज लाइन, बाकी शहर परेशान, जिम्मेदारों का नहीं ध्यान वीडियो में क्या दिखा ?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक देसी चूल्हे का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो स्टील या फिर लोहे का बना हुआ है। इसमें ऐसा जुगाड़ लगा हुआ है जो एक साथ दो – दो काम करता है। चूल्हा खाना बनाने के साथ उसमें लगे पाइप से आपके लिए पानी गर्म करने का काम भी करेगा। जब भी खाना बनाने के लिए आप इस चूल्हे को जलाएंगे तो उसमें लगा पाइप भी आग से गर्म होगा। इसके बाद जब पाइप में एक तरफ से ठंडा पानी डांलेगे तो दूसरी तरफ से गर्म पानी निकलेगा। इस चूल्हे का सबसे ज्यादा फायदा सर्दियों में होगा। आप खाना बनाने के साथ ही साथ पीने या फिर नहाने के लिए गर्म पानी का जुगाड़ कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि कम खर्च में आपका ज्यादा काम हो जाएगा।
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक देसी चूल्हे का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो स्टील या फिर लोहे का बना हुआ है। इसमें ऐसा जुगाड़ लगा हुआ है जो एक साथ दो – दो काम करता है। चूल्हा खाना बनाने के साथ उसमें लगे पाइप से आपके लिए पानी गर्म करने का काम भी करेगा। जब भी खाना बनाने के लिए आप इस चूल्हे को जलाएंगे तो उसमें लगा पाइप भी आग से गर्म होगा। इसके बाद जब पाइप में एक तरफ से ठंडा पानी डांलेगे तो दूसरी तरफ से गर्म पानी निकलेगा। इस चूल्हे का सबसे ज्यादा फायदा सर्दियों में होगा। आप खाना बनाने के साथ ही साथ पीने या फिर नहाने के लिए गर्म पानी का जुगाड़ कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि कम खर्च में आपका ज्यादा काम हो जाएगा।
बता दें कि इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @ZahidHa68 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, ‘गांव के आगे सभी शहर और गांववालों के सामने सभी इंजीनियर फ़ैल हैं। देसी चूल्हे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हो रहा है। लोग इस वीडियो को अलग – अलग अकाउंट से खूब शेयर कर रहे हैं।