( Heartwarming picture of Bishnoi woman goes Viral ) भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीन कासवान ने अपने ट्वीटर पर बुधवार को यह तस्वीर जारी की है। खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को करीब 4500 लाइक्स और 1200 से ज्यादा री-ट्वीट्स मिल चुके हैं।
ट्वीट में लिखा है कि ‘ जोधपुर में विश्नोई समुदाय जानवरों की इस तरह देखभाल करता है। ये मासूम जानवर उनके लिए बच्चों से कम नहीं हैं। उनमें से एक को महिला स्तनपान करवा रही है। यह वही लोग हैं, जिन्होंने वृक्षों को बचाने के लिए अपनी जान तक दी है।’
परिवार के बच्चों की भांति पालता है बिश्नोई समाज… गौरतलब है कि राजस्थान के बिश्नोई समाज के लोग जानवरों के साथ परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार करते हैं और उनसे बेइंतहा प्यार करते हैं। बिश्नोइयों के गांवों में हिरण ( deer ) और चिंकारा परिवार के बच्चों की भांति पाले जाते हैं। इसलिए बिश्नोइयों ( bishnoi community ) का वन्यजीवों और पर्यावरण के प्रति समर्पण अनुपम है। यह समाज वन्य जीवों को अपना सगा संबधी जैसा मानते है तथा उनकी रक्षा करते है। वन्य जीव रक्षा करते-करते कई लोग वीरगति को प्राप्त भी हुए है। यह समाज ( bishnoi woman breastfeeding deer ) प्रकृति प्रेमी भी है।
यह खबरें भी पढ़ें प्रदेश में हो रहे अपराधों पर DGP से पत्रिका की बातचीत, सरदारशहर मामले पर बोले- पीड़ित परिवार से क्षमा प्रार्थी
खुलासा: युवक को लहुलुहान कर प्रेमिका के साथ जंगल में किया था गैंगरेप, घबराकर झूला था फंदे से
खुलासा: युवक को लहुलुहान कर प्रेमिका के साथ जंगल में किया था गैंगरेप, घबराकर झूला था फंदे से