इस बार प्रदेश में अच्छी बारिश के बीच बीसलपुर बांध में 96 टीएमसी पानी की अतिरिक्त आवक हुई थी। बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 38.70 टीएमसी है, ऐसे में वहां से जितना अतिरिक्त पानी निकला, उससे बीसलपुर बांध तीन बार भर सकता था। इससे कई साल तक जयपुर की प्यास बुझाई जा सकती थी। प्रबंध होता तो व्यर्थ बहे पानी को रामगढ़ बांध में भी लाया जा सकता था। ऐसे में
अगले साल भी बारिश अच्छी होने पर पानी व्यर्थ ही बहने के आसार हैं। बीसलपुर बांध से 90 किलोमीटर दूर ईसरदा बांध का निर्माण शुरू तो हुआ है लेकिन बांध 3 साल में बनकर तैयार होगा।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ईसरदा बांध के निर्माण पर 1800 करोड़ की लागत आएगी। बांध तीन साल में बनकर तैयार होगा। इसकी भराव क्षमता 10.45 टीएमसी है। यदि इसमें बीसलपुर बांध से अतिरिक्त पानी को लाया जाता है तो दौसा और टोंक जिले की प्यास बुझाई जा सकेगी।