30 घंटे के शटडाउन का दर्द-शुक्रवार शाम को होगी पेयजल सप्लाई शुरू
अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय अजय सिंह राठौड़ ने बुधवार शाम को बीसलपुर सिस्टम से 30 घंटे का शटडाउन लेने की अधिकारिक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह 9 बजे से 25 अगस्त दोपहर 3 बजे तक डिग्गी के पास बीसलपुर की लाइन के स्कोर वॉल्व की मरम्मत के लिए शटडाउन लिया जाएगा। मरम्मत के लिए चार अधिशासी अभियंता और चार टीम मौके पर भेजी गई हैं।
बीसलपुर की लाइन में डिग्गी के पास आया लीकेज,आस-पास का इलाका बना दरिया,देखें इस विडियो में
शटडाउन का दर्द ऐसे झेलेंगे जयपुर शहर के लोग
गुरुवार सुबह-सप्लाई होगी
गुरुवार शाम-सप्लाई नहीं होगी
शुक्रवार सुबह-सप्लाई नहीं होगी
शुक्रवार शाम-बाधित या कम दबाव से सप्लाई होगी
शनिवार सुबह-पेयजल सप्लाई सुचारू होगी
बिजली सप्लाई हुई ठप, आधे घंटे तक ब्लैक आउट, मुख्यमंत्री कार्यालय ने मांगी रिपोर्ट
इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई
प्रताप नगर क्षेत्र,सांगानेर क्षेत्र,दुर्गापुरा,मालवीय नगर,बापू नगर,महेश नगर,बरकत नगर,सिविल लाइंस,ज्योति नगर,शांति नगर,सिंधी कॉलोनी,आदर्श नगर,बापू नगर,जवाहर नगर ट्रक स्टेंड,मानसरोवर,श्याम नगर,विद्युत नगर,संजय नगर, ऑफिसर कैंपस, झोटवाड़ा,वीकेआई, विद्याधरनगर, मुरलीपुरा,शास्त्रीनगर,गोपालबाडी, बनीपार्क, अंबाबाड़ी, जगतपुरा, खोनागोरियान, इंदिरा गांधी नगर, मुहाना मोड़, जामडोली, सुभाष नगर, चारदीवारी क्षेत्र के मोदीखाना,घाटगेट,ब्रह्मपुरी,बासबदनपुरा, हीदा की मोरी,चौकड़ी रामचन्द्र और गोविंद नगर