scriptBisalpur water supply: पिंकसिटी को मिलेगा 24 घंटे मिलेगा बनास जल, सप्लाई का रोडमैप होगा तैयार | Patrika News
जयपुर

Bisalpur water supply: पिंकसिटी को मिलेगा 24 घंटे मिलेगा बनास जल, सप्लाई का रोडमैप होगा तैयार

बीसलपुर से जयपुर तक अतिरिक्त पाइप लाइन बिछाने की तैयारी शुरू हो गई है जिससे जयपुर शहर को पानी संकट से मिलेगी मुक्ति। वित्त विभाग को 2000 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजी पत्रावली

जयपुरOct 30, 2024 / 08:23 am

anand yadav

जयपुर। जयपुर-बीसलपुर सिस्टम की लाइन में लीकेज होने पर शटडाउन के दौरान शहर में पानी के लिए 80 घंटे तक त्राहि-त्राहि से अब स्थाई रूप से राहत मिलने वाली है। वर्ष 2054 तक शहर में 24 घंटे पानी सप्लाई का रास्ता भी साफ होगा क्योंकि बीसलपुर से जयपुर तक 15 साल पहले बिछाई गई 105 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के अतिरिक्त नई पाइपलाइन बिछाने की तैयारियां तेज हो गई है। विभाग ने जापान की फंडिंग एजेंसी जायका से 2,000 करोड़ रुपए के लोन की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए पत्रावली वित्त विभाग को भेज दी है।
यह भी पढ़ेंः सावधानः ट्रेन में यात्रा के वक्त पटाखे साथ मिले, तो होगी जेल, आरपीएफ अलर्ट मोड पर, स्पेशल चैकिंग अभियान तेज

पानी के रिजर्व कोटे की शर्त पूरी
कांग्रेस सरकार के समय नई लाइन बिछाने के लिए एजेंसी से लोन लेने की कोशिश की गई थी। लेकिन संस्था ने शर्त लगाई कि जब तक बांध में अतिरिक्त पानी रिजर्व नहीं होगा, तब तक लोन देना संभव नहीं है। भाजपा सरकार आने के बाद बांध में पीकेसी- ईआरसीपी परियोजना में नौनेरा बांध से पानी लाने की योजना बनी। 8 टीएमसी अतिरिक्त पानी का आरक्षण होते ही विभाग ने पत्रावली शुरू कर दी।
यह भी पढ़ेंः मौसम में बदलाव: मरूधरा में पलटेगा मौसम का मिजाज,जानें सप्ताह के अंत तक कैसा रहेगा मौसम

शटडाउन से मिलेगी मुक्ति
जलदाय इंजीनियरों के अनुसार, नई लाइन बिछने के बाद लीकेज और लंबे शटडाउन का संकट खत्म हो जाएगा। बांध से अब अतिरिक्त पानी उपलब्ध होगा। जिससे 2054 तक बढ़ते शहर की पेयजल जरूरतें पूरी होंगी। आदर्श पेयजल सप्लाई के हिसाब से 24 घंटे सप्लाई का रास्ता आसान होगा।
यह भी पढ़ेंः मरते रामगढ़ बांध को फिर मिलेगी संजीवनी… जाने सरकार ने क्या बनाया प्लान…

फैक्ट फाइल

  • 01 मार्च 2009 को लाइन से सप्लाई शुरू।
  • 2023 में पानी बढ़ाते ही लाइन में 8 बार लीकेज हुआ।
  • 28 फरवरी 2023 को 80 घंटे बाद नसीब हुआ था जयपुर को पानी।
  • 26 अगस्त, 2023 को 45 घंटे बाद मिला था शहर को बीसलपुर का पानी।
  • 38 स्कोर वाल्व कभी भी लीक होने की स्थिति में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अभी जैकेटिंग जैसे जुगाड़ से काम चल रहा है।
  • इनका कहना है…
  • जयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था की नई तस्वीर सामने आएगी। इसके लिए बीसलपुर सिस्टम की नई लाइन बिछाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। एजेंसी से लोन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नई लाइन बिछाने का काम जल्द धरातल पर आएगा। इसके लिए मॉनिटरिंग मेरे स्तर पर की जाएगी। .कन्हैया लाल चौधरी, जलदाय मंत्री

Hindi News / Jaipur / Bisalpur water supply: पिंकसिटी को मिलेगा 24 घंटे मिलेगा बनास जल, सप्लाई का रोडमैप होगा तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो