जयपुर

Bisalpur System : आज रात से इन 405 गांवों को नहीं मिलेगा पानी…बीसलपुर सिस्टम का मेगा शटडाउन

Bisalpur Water Supply : बीसलपुर सिस्टम से दूदू, सांभर समेत पांच कस्बों के 405 गांवों में पेयजल सप्लाई के लिए बिछाई 117 किमी की सीमेंट पाइप लाइन की मरम्मत के लिए 19 मार्च को रात 11.30 बजे से 22 मार्च को दोपहर 11.30 बजे तक 60 से 72 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा।

जयपुरMar 19, 2024 / 07:54 am

Kirti Verma

Today No Water Supply : बीसलपुर सिस्टम से दूदू, सांभर समेत पांच कस्बों के 405 गांवों में पेयजल सप्लाई के लिए बिछाई 117 किमी की सीमेंट पाइप लाइन की मरम्मत के लिए 19 मार्च को रात 11.30 बजे से 22 मार्च को दोपहर 11.30 बजे तक 60 से 72 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय अमिताभ शर्मा ने बताया कि शटडाउन के दौरान दूदू-पचेवर पंप हाउस से लाभान्वित 150 गांवों में 19 मार्च रात्रि 11.30 बजे से 22 मार्च दोपहर 11.30 बजे तक 60 घंटे तक पानी की सप्लाई नहीं होगी।

इसी तरह से सांभर-नरेना पंप हाउस से लाभान्वित 255 गांव तथा फुलेरा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर कस्बों में 19 मार्च को रात 11.30 बजे से 22 मार्च रात्रि 11.30 बजे तक 72 घंटे पानी की सप्लाई नहीं होगी। शर्मा ने बताया कि 117 किमी तक बिछी पाइप लाइन में 17 जगह लीकेज हैं और सप्लाई के दौरान लंबे समय से पानी व्यर्थ बह रहा था। पाइप लाइन के रख -रखाव के बाद प्रतिदिन 40 लाख लीटर से ज्यादा पानी की बचत होगी।

यह भी पढ़ें

2000 Rupees Note Exchange : अब भी बदल सकते हैं दो हजार के नोट, बस करना होगा ये काम



शटडाउन के दौरान प्रभावित गांवों में टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति हाेगी। वहीं मालपुरा-मोर पंप हाउस से लाभान्वित 134 गांवों में भी 19 मार्च की रात 11.30 बजे से 21 मार्च रात्रि 11.30 बजे तक 48 घंटे तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। लोगों से अपील है कि वे अपनी जरूरत का पेयजल एकत्रित कर करके रखें।

यह भी पढ़ें

डीजे के साथ निकाल रहे थे अंतिम संस्कार यात्रा, मधुमक्खियों ने किया हमला



Hindi News / Jaipur / Bisalpur System : आज रात से इन 405 गांवों को नहीं मिलेगा पानी…बीसलपुर सिस्टम का मेगा शटडाउन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.