जयपुर

बीसलपुर की पाइप लाइन टूटी, हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद

जगतपुरा में 7 नंबर चौराहे पर टूटी लाइन, 700MM की लाइन से निकला 5 फीट ऊंचा फव्वारा

जयपुरApr 11, 2023 / 11:41 am

Giriraj Prasad Sharma

बीसलपुर की पाइप लाइन टूटी, हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद

जयपुर। जगतपुरा के सात नंबर बस स्टेण्ड पर आज बीसलपुर की पाइप लाइन टूट गई, जिससे करीब आधे घंटे तक हजारों लीटर पानी व्यर्थ ही बह गया। लाइन के टूटते ही 6 फीट ऊंचाई तक पानी तेजी से बहने लगा। सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के अफसर मौके पहुंचे, और लाइन ठीक करने में जुट गए है। हालांकि इस लाइन से प्रभावित जगतपुरा क्षेत्र में शाम को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

700 एमएम की लाइन के टूटने से तेज प्रेशर के साथ पानी बहने लगा। इससे सड़क पर गढ्डा हो गया। करीब आधे घंटे तक पानी बहता रहा। इससे हजारों लीटर पानी सड़क पर बह निकला। जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता अमित सुलेरा ने बताया कि एक कंपनी ने बिना सूचना दिए ही यहां फाइबल ऑप्टिकल केबिल डालने का काम शुरू कर रखा है, ड्रिल मशीन से लाइन टूट गई। मौके पर पहुंच कर पानी सप्लाई को बंद करके मरम्मत का काम शुरू कर दिया।

शाम की सप्लाई होगी बाधित
सुलेरा ने बताया कि लाइन को 3-4 घंटे में ठीक कर दिया जाएगा, इसके बाद मैन टंकियों में पानी स्टोरेज किया जाएगा। जगतपुरा के रामनगरीय, कुसुम विहार और उसके आसपास के एरिया में बनी पानी की टंकियों से इसी लाइन से पानी जाता है। इसके बाद कल सुबह से पेयजल आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर की पाइप लाइन टूटी, हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.