700 एमएम की लाइन के टूटने से तेज प्रेशर के साथ पानी बहने लगा। इससे सड़क पर गढ्डा हो गया। करीब आधे घंटे तक पानी बहता रहा। इससे हजारों लीटर पानी सड़क पर बह निकला। जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता अमित सुलेरा ने बताया कि एक कंपनी ने बिना सूचना दिए ही यहां फाइबल ऑप्टिकल केबिल डालने का काम शुरू कर रखा है, ड्रिल मशीन से लाइन टूट गई। मौके पर पहुंच कर पानी सप्लाई को बंद करके मरम्मत का काम शुरू कर दिया।
शाम की सप्लाई होगी बाधित
सुलेरा ने बताया कि लाइन को 3-4 घंटे में ठीक कर दिया जाएगा, इसके बाद मैन टंकियों में पानी स्टोरेज किया जाएगा। जगतपुरा के रामनगरीय, कुसुम विहार और उसके आसपास के एरिया में बनी पानी की टंकियों से इसी लाइन से पानी जाता है। इसके बाद कल सुबह से पेयजल आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।