जयपुर

खुशखबरी—सांगानेर के इन पांच वार्ड की 40 कॉलोनियों में पहुंचेगा बीसलपुर का पानी,114 करोड की योजना मंजूर

समिति ने परियोजना के प्रस्ताव में बताई थी खामियांसांगानेर के 5 वार्डों की 1 लाख 13 हजार की आबादी को मिलेगा बीसलपुर का पानी से पानीनवंबर के पहले सप्ताह में धरातल पर शुरू होगा काम

जयपुरAug 07, 2021 / 10:07 pm

PUNEET SHARMA

जलसंसाधन विभाग को मिले नए मुख्य अभियंता


जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांगानेर में ग्रेटर नगर निगम के पांच वार्डों में बीसलपुर सिस्टम से पेयजल उपलब्ध कराने की घोषणा की हैं। 114 करोड रुपए की इस पेयजल परियोजना पर जयपुर शहर जलदाय विभाग ने काम शुरू कर दिया हैं। परियोजना का प्रस्ताव बना कर तकनीकी समिति को भेजा गया था। समिति ने प्रस्ताव में कुछ कमियां बता कर प्रस्ताव को लौटा दिया था। विभाग ने कमियां पूरी करते हुए प्रस्ताव को तकनीकी समिति के पास भेजा है। जलदाय इंजिनियरों का कहना है एक माह में तकनीकी स्वीकृति जारी हो जाएगी और फिर नंवबर के पहले सप्ताह में टाइम लाइन के अनुसार काम शुरू करने की तैयारी है।
चार जोन में बांट पांच वार्ड किए शामिल
जलदाय विभाग ने डिग्गी मालपुरा रोड से टोंक रोड के बीच की कॉलोनियों को एस—15 से एस—18 तक चार जोन में बांटा है। इन जोन में ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 96,97,98,99 व वार्ड 103 को शामिल किया गया हैं। जलदाय विभाग के अनुसार इन सभी वार्डों में पेयजल की भारी किल्लत है और लोग टैंकरों व बाजार से पानी खरीद कर पी रहे हैं।
8 टंकियां बनेंगी,274 किलोमीटर लंबा वितरण तंत्र
जलदाय अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना के तहत एसडीएम कार्यालय,गोर्वधन नगर,साईपुरा,तोतड़ावाला,कोकावास,गोविंदपुरा,जेडीए कॉलोनी,इंद्रपुरी व कुमावतों की ढाणी में पानी की टंकी बनेगी। साथ ही पेयजल सप्लाई के लिए 274 किलोमीटर लंबी वितरण,राइजिंग व ट्रांसमिशन तंत्र बिछाया जाएगा। इस तंत्र से 21 एमएलडी पानी क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध होगा।
हो न जाए कुप्रबंध का शिकार
इस परियोजना का जिम्मा भी प्रोजेक्ट विंग के अफसरों को दिया है। प्रोजेक्ट विंग के अधीन पृथ्वीराज नगर में 563 करोड की पेयजल परियोजना पर काम काम चल रहा है। लेकिन इंजिनियरों निरीक्षणीय लापरवाही के कारण तीन टंकियों में क्रेक सामने आया और अब टंकियों को तोडा जा रहा है। ऐसे में संशय है कि 114 करोड की पेयजल परियोजना समय पर पूरी हो जाए।

Hindi News / Jaipur / खुशखबरी—सांगानेर के इन पांच वार्ड की 40 कॉलोनियों में पहुंचेगा बीसलपुर का पानी,114 करोड की योजना मंजूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.