चार जोन में बांट पांच वार्ड किए शामिल
जलदाय विभाग ने डिग्गी मालपुरा रोड से टोंक रोड के बीच की कॉलोनियों को एस—15 से एस—18 तक चार जोन में बांटा है। इन जोन में ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 96,97,98,99 व वार्ड 103 को शामिल किया गया हैं। जलदाय विभाग के अनुसार इन सभी वार्डों में पेयजल की भारी किल्लत है और लोग टैंकरों व बाजार से पानी खरीद कर पी रहे हैं।
जलदाय विभाग ने डिग्गी मालपुरा रोड से टोंक रोड के बीच की कॉलोनियों को एस—15 से एस—18 तक चार जोन में बांटा है। इन जोन में ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 96,97,98,99 व वार्ड 103 को शामिल किया गया हैं। जलदाय विभाग के अनुसार इन सभी वार्डों में पेयजल की भारी किल्लत है और लोग टैंकरों व बाजार से पानी खरीद कर पी रहे हैं।
8 टंकियां बनेंगी,274 किलोमीटर लंबा वितरण तंत्र
जलदाय अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना के तहत एसडीएम कार्यालय,गोर्वधन नगर,साईपुरा,तोतड़ावाला,कोकावास,गोविंदपुरा,जेडीए कॉलोनी,इंद्रपुरी व कुमावतों की ढाणी में पानी की टंकी बनेगी। साथ ही पेयजल सप्लाई के लिए 274 किलोमीटर लंबी वितरण,राइजिंग व ट्रांसमिशन तंत्र बिछाया जाएगा। इस तंत्र से 21 एमएलडी पानी क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध होगा।
जलदाय अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना के तहत एसडीएम कार्यालय,गोर्वधन नगर,साईपुरा,तोतड़ावाला,कोकावास,गोविंदपुरा,जेडीए कॉलोनी,इंद्रपुरी व कुमावतों की ढाणी में पानी की टंकी बनेगी। साथ ही पेयजल सप्लाई के लिए 274 किलोमीटर लंबी वितरण,राइजिंग व ट्रांसमिशन तंत्र बिछाया जाएगा। इस तंत्र से 21 एमएलडी पानी क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध होगा।
हो न जाए कुप्रबंध का शिकार
इस परियोजना का जिम्मा भी प्रोजेक्ट विंग के अफसरों को दिया है। प्रोजेक्ट विंग के अधीन पृथ्वीराज नगर में 563 करोड की पेयजल परियोजना पर काम काम चल रहा है। लेकिन इंजिनियरों निरीक्षणीय लापरवाही के कारण तीन टंकियों में क्रेक सामने आया और अब टंकियों को तोडा जा रहा है। ऐसे में संशय है कि 114 करोड की पेयजल परियोजना समय पर पूरी हो जाए।
इस परियोजना का जिम्मा भी प्रोजेक्ट विंग के अफसरों को दिया है। प्रोजेक्ट विंग के अधीन पृथ्वीराज नगर में 563 करोड की पेयजल परियोजना पर काम काम चल रहा है। लेकिन इंजिनियरों निरीक्षणीय लापरवाही के कारण तीन टंकियों में क्रेक सामने आया और अब टंकियों को तोडा जा रहा है। ऐसे में संशय है कि 114 करोड की पेयजल परियोजना समय पर पूरी हो जाए।