6 घंटे में ये होंगे काम
अधीक्षण अभियंता प्रोजेक्ट सतीश जैन ने बताया कि केकडी रोड पर बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना के 2300 एम.एम. व्यास की ट्रांसमिशन लाईन में लीकेज आने से उसकी मरम्मत का काम किया जाएगा। इसके साथ ही बीसलपुर इन्टेक पम्पिंग स्टेशन पर एन.आर.वी. बदलने का काम किया जाएगा। इसके लिए 6 घंटे का शटडाउन लिया गया है। वहीं जयपुर शहर में आदर्श नगर व सुभाष नगर एल.सी.सी. पर वाल्व बदलने का काम भी किया जाएगा। बडी चौपड पर मुख्य लाईन के वाल्व की रबर शीट बदली जाएगी।
शाम को नहीं होगी पेयजल आपूर्ति
अधीक्षण अभियंता प्रोजेक्ट सतीश जैन ने बताया कि बीसलपुर-जयपुर (ट्रांसफर पार्ट) के तहत सेन्ट्रल, इस्टर्न व वेस्टर्न फीडर में 20 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पम्पिंग बन्द रहेगी, जिसके कारण सम्पूर्ण जयपुर शहर में शाम के समय में आपूर्ति होने वाली पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी। उन्होंने अपील की है कि समुचित मात्रा में पेयजल का भण्डारण कर, आवश्यकता अनुसार जल का उपयोग करें।
यह भी पढ़े: बिजली कार्मिकों का शक्ति प्रदर्शन, दिनभर शहीद स्मारक पर जुटे रहे
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
जयपुर शहर के अधिकांश हिस्सों में मुख्यत: प्रताप नगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाईन, ज्योति नगर, शान्ति नगर, सिन्धी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर, ट्रक स्टेण्ड, सम्पूर्ण चारदीवारी क्षेत्र, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैम्पस, झोटवाडा, विद्याधर नगर, वीकेआई, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, आमेर, गोपालबाडी, बनीपार्क, अम्बाबाडी, जगतपुरा, खो-नागोरियान, इन्दिरा गांधी नगर, मुहाना मोड, क्षेत्रों में शाम की पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। चारदीवारी क्षेत्र में मोदीखाना, रामचन्द्रजी चौकडी, घाटगेट चौकडी, बास बदनपुरा, सुभाष नगर व ब्रह्मपुरी की सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।