जयपुर

जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम से खुशखबर…….

बनास नदी से डेम में पानी की आवक शुरू, 23 दिन में आधा मीटर से ज्यादा बढ़ा जलस्तर, डेम ओवरफ्लो होने से 2.07 मीटर दूर, अगस्त के पहले सप्ताह तक डेम छलकने की उम्मीद

जयपुरJul 11, 2023 / 01:06 pm

anand yadav

Bisalpur Updates: video: बीसलपुर बांध के कभी भी खुल सकते है गेट, पूर्ण भराव से मात्र 15 मीटर दूर

जयपुर। राजधानी की लाइफलाइन बीसलपुर डेम से अच्छी खबर आई है। डेम में सहायक नदी बनास से पानी की आवक शुरू हो गई है और डेम अब छलकने से महज 2.07 मीटर दूर है। माना जा रहा है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में इस बार डेम ओवरफ्लो होने की संभावना है।
24 घंटे में डेम के जलस्तर में 11 सेमी बढ़ोतरी

प्रदेश में इस बार चक्रवात बिपरजॉय के दौरान पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हुई। मौसम में आए बदलाव के साथ हुई अच्छी बारिश से बीसलपुर डेम के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई। डेम में अभी आगामी दो साल तक जलापूर्ति लायक पानी का स्टोरेज हो चुका है। मानसून अब पूरे प्रदेश में सक्रिय हो चुका है ऐसे में डेम में पानी की आवक में मददगार बनास, भेड़च और डाई नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। बनास नदी में सुबह जलस्तर 2.90 मीटर उंचाई पर दर्ज किया गया। वहीं बनास नदी में पानी के तेज बहाव से डेम के जलस्तर में बीते 24 घंटे में करीब 11 सेमी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई।
चार जिलों को दो साल जलापूर्ति संभव

बीसलपुर डेम की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अभी डेम का जलस्तर 313.43 आरएल मीटर हो चुका है। फिलहाल मानसून प्रदेश में सक्रिय है और आगामी दिनों में प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। ऐसे में बीसलपुर डेम में पानी की आवक तेज होने और जुलाई के अंतिम या अगस्त माह के पहले सप्ताह तक डेम ओवरफ्लो होने की संभावना है। फिलहाल डेम छलकने से अभी महज 2.07 मीटर दूर है। लेकिन मौजूद पानी की मात्रा से जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा जिले को आगामी दो साल जलापूर्ति संभव है।
23 दिन में आधा मीटर से ज्यादा भरा डेम

बीसलपुर डेम में बीते 17 जून को 312.79 आरएल मीटर जलस्तर था वहीं चक्रवात बिपरजॉय सक्रिय होने पर ण्क जुलाई को डेम का जलस्तर आधा मीटर तक बढ़कर 313. 29 आरएल मीटर रेकॉर्ड हुआ। वहीं आज सुबह तक डेम का जलस्तर 11 सेमी बढ़कर 313.43 मीटर तक जा पहुंचा है। बांध में बनास नदी से पानी की आवक भी अब तेज हो गई है।
भीलवाड़ा, चित्तौड़ जिलों में बारिश मददगार

गौरतलब है कि खारी,डाई और भेड़च नदी से होकर बनास नदी से बीसलपुर डेम में नदियों का पानी पहुंचता है। भीलवाड़ा और चित्तौड़ जिलों में बारिश होने पर इन नदियों से होकर बीसलपुर बांध में पानी की आवक होती है। बनास नदी में अभी पानी का बहाव 2.90 मीटर पर है और आगामी दिनों में भीलवाड़ और चित्तौड़ जिले में तेज बारिश के दो तीन दौर चलने पर इस बार फिर बीसलपुर डेम छलकने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम से खुशखबर…….

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.