जयपुर

Bisalpur Dam Update: बीसलपुर बांध को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट, पढ़ें पूरी खबर

Bisalpur dam water Level Update: बीसलपुर बांध के पूर्ण जलभराव 315.50 आरएल मीटर होने पर बनास नदी में की जा रही पानी की निकासी तीसरे दिन रविवार को भी जारी रही।

जयपुरAug 28, 2022 / 07:51 pm

Kamlesh Sharma

Bisalpur dam water

जयपुर। बीसलपुर बांध के पूर्ण जलभराव 315.50 आरएल मीटर होने पर बनास नदी में की जा रही पानी की निकासी तीसरे दिन रविवार को भी जारी रही। हालांकि रविवार को त्रिवेणी का गेज कम होने से पानी की आवक घटने के चलते बांध परियोजना की ओर से बनास में पानी की निकासी भी कम कर दी गई है।

बीसलपुर बांध पूर्ण जलभराव होने के चलते बांध परियोजना की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे बांध के दो गेट संख्या 9 व 10 को आधा-आधा मीटर तक खोलकर बनास नदी में प्रति सेकंड 6 हजार 10 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई थी। जिसे पानी की आवक को मध्यनजर रखते हुए पानी की निकासी बढ़ाकर शनिवार को बांध के चार गेट संख्या 8, 9, 10 व 11 एक एक मीटर तक खोलकर बनास नदी में प्रति सैकंड 24 हजार 40 क्यूसेक पानी की निकासी कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध लबालब, दो गेट खोले, ड्रोन VIDEO में देखें बांध का नजारा

रविवार को त्रिवेणी का गेज कम होने के साथ ही बांध से पानी की निकासी भी धीरे-धीरे कम कर दी गई है। रविवार सुबह 3.45 बजे गेट संख्या 8 व 11 को आधा आधा मीटर कम किया गया। वहीं गेट संख्या 9 व 10 को एक-एक मीटर तक खोलकर बनास नदी में प्रति सैकंड 18030 क्यूसेक पानी की निकासी कर दी गई। रविवार सुबह 7.30 बजे फिर से पानी की निकासी घटाकर दो गेट संख्या 8 व 11को बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें

Monsoon Update : राजस्थान में अगले दो सप्ताह तक ऐसा रहेगा मौसम, जारी हुआ पूर्वानुमान

गेट संख्या 9 व 10 को एक एक मीटर तक खोलकर बनास नदी में प्रति सैकंड 12020 क्यूसेक पानी की निकासी शाम तक जारी रही। बांध के गेटों से बनास नदी में की जा रही पानी की निकासी का जल बनास नदी में पूरे वैग से चम्बल नदी की ओर बढता नजर आ रहा है। इधर बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज रविवार को 3.90 मीटर दर्ज किया गया। डाई नदी का गेज 15 सेमी घटकर 2.45 मीटर व खारी नदी का गेज 5 सेमी घटकर 0.20 मीटर दर्ज किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam Update: बीसलपुर बांध को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट, पढ़ें पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.