scriptBisalpur Dam Update: बीसलपुर बांध के गेट खोलने को लेकर बड़ी खबर, जारी किया अलर्ट | Bisalpur Dam Water level Update Today 24 August 2022 | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam Update: बीसलपुर बांध के गेट खोलने को लेकर बड़ी खबर, जारी किया अलर्ट

Bisalpur Dam Water level Today: बीसलपुर बांध में पानी की लगातार आवक बनी हुई है। बुधवार दोपहर चार बजे तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.09 आरएल मीटर पहुंचा गया है।

जयपुरAug 24, 2022 / 04:29 pm

Kamlesh Sharma

Bisalpur Dam Water level Update Today 24 August 2022

Bisalpur Dam Water level Today: बीसलपुर बांध में पानी की लगातार आवक बनी हुई है। बुधवार दोपहर चार बजे तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.09 आरएल मीटर पहुंचा गया है।

Bisalpur Dam Water level Today: जयपुर। बीसलपुर बांध में पानी की लगातार आवक बनी हुई है। बुधवार दोपहर चार बजे तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.09 आरएल मीटर पहुंचा गया है। बांध के कैचमेंट एरिया में पड़ने वाले भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिलों में हुई बारिश के कारण बुधवार दोपहर एक बजे तक जल भराव में सहायक त्रिवेणी का गेज 4.90 मीटर पर चला रहा। त्रिवेणी स्थित बनास के साथ ही खारी व डाई नदियों से भी बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई हैं। बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।

बांध का जलस्तर 315 आरएल मीटर होने के साथ अधिकारियों ने बांध गेट खोलने की तैयारियों कर दी है। सम्भावना है कि देर रात तक पानी की निकासी के लिए बीसलपुर बांध गेट खोल सकते है। इसको लेकर आसपास के गांवों के लिए अलर्ट किया गया जारी। प्रशासन ने बनास नदी के बहाव क्षेत्र में आने वाले गांवों में आवागमन न करने की अपील की है।

एक्सइएन मनीष बंसल ने बताया कि पानी की आवक को देखते हुए गेट खोलने की तैयारियों की समीक्षा की गई है। अधिकारी भी बांध का निरीक्षण कर चुके है। त्रिवेणी व अन्य सहायक नदियों से पानी की आवक को देखते हुए गेट खोलने का निर्णय किया जाएगा। हालाकि निरंतर पानी की आवक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें

बनने के बाद से अब तक केवल पांच बार छलका Bisalpur Dam, बांध के डूब क्षेत्र में आते हैं 68 गांव

पांच बार छलका बांध
बांध बनने के बाद पहली बार 2001 में 311आरएल मीटर का भराव हुआ। वहीं 2004, 2006, 2014, 2016 व 2019 में पूर्ण जलभराव 315.50 आरएल मीटर होने के बाद बनास नदी में पानी की निकासी करनी पड़ी है। वहीं 2010 में बांध बनने के बाद सबसे कम गेज 298.67 आरएल मीटर दर्ज किया गया है, जिससे बांध पूर्ण रूप से सूखने के कगार पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें

Bisalpur Dam: बीसलपुर पहुंचा केंद्रीय दल , बांध के स्काडा सिस्टम का किया निरीक्षण

पांच जिलों से आता है पानी
बीसलपुर बांध में पानी की आवक राजसमंद, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, अजमेर व टोंक जिले से होती है, जिसे कैचमेंट एरिया माना गया है। बांध परियोजना के अभियंताओं के अनुसार बांध में पानी की मुख्य आवक चित्तौडगढ़ व भीलवाड़ा जिलों से होना माना जाता है, जिसमें बनास नदी मुख्य आवक का स्रोत है। वहीं खारी व डाई नदियां भी पानी के भराव में सहायक है। बनास नदी में बीसलपुर बांध से पूर्व मातृकुंडिया, गोवटा, कोठारी, जैतपुरा मुख्य बांध है।

https://youtu.be/1Zg1Yrt3BT0

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam Update: बीसलपुर बांध के गेट खोलने को लेकर बड़ी खबर, जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो