scriptBisalpur Dam : पानी की आवक अब भी तेज, गेटों की बढ़ानी पड़ रही हाइट | Bisalpur Dam: Water inflow is still fast, height of gates has to be increased | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam : पानी की आवक अब भी तेज, गेटों की बढ़ानी पड़ रही हाइट

BIsalpur Dam : बांध के सुबह 11 बजे गेट खोले थे। उस समय दो गेट की हाइट एक मीटर तक रखी। दोपहर बाद दोनों गेटों की हाइट बढाकर अब दो मीटर कर दी है।

जयपुरSep 06, 2024 / 05:08 pm

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध में पानी शुक्रवार दोपहर बाद भी तेजी से आ रहा है। बांध में सुबह 11 बजे दो गेट खोले गए थे। ये गेट एक-एक मीटर पर खोलकर 12 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। लेकिन दोपहर बाद भी पानी की आवक में तेजी बनी रही। इस कारण शाम चार बजे बांध के गेट एक मीटर से बढ़ाकर दो मीटर तक खोले गए हैं। इससे पानी की निकासी अब करीब 23 हजार क्यूसेक तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़े –: Holiday : दो दिन का अवकाश घोषित, 17 सितंबर व 5 नवंबर का रहेगा अवकाश


बांध में त्रिवेणी नदी का पानी अब भी पूरे वेग से आ रहा है। त्रिवेणी 3.90 मीटर के वेग के साथ बह रही है। बांध परियोजना के अधिकारियों ने बांध के गेटों की संख्या बढ़ाने की अपेक्षा गेट की हाइट बढा दी है। इससे अब गेट संख्या नौ से 11,718 क्यूसेक और गेट नम्बर दस से 11,667 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है।
इस तरह बांध के दोनों गेटों से कुल 23, 385. 27 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़े –: Good News : बज गया सायरन, माही डेम के खोल दिए चार गेट, 25 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू

नौ बजे बजा सायरन, 11 बजे खोल दिए गेट
बीसलपुर बांध के गेट आज सुबह 11 बजे खोल दिए गए थे। पिछले दो-तीन दिन से बांध में त्रिवेणी नदी का पानी तेजी से आ रहा था। गुरुवार दोपहर दो बजे बाद तो बांध परियोजना के अधिकारियों ने गेट खोलने की सार्वजनिक सूचना जारी कर दी थी। इसके बाद शुक्रवार आठ बजे तक बांध में 315.49 आरएल मीटर पानी आ गया था। बांध मात्र एक सेंटीमीटर ही खाली रहा था। इसके बाद करीब नौ बजे सायरन बजाया गया और 11 बजे बांध के दो गेट एक-एक मीटर तक खोल दिए गए।

Hindi News/ Jaipur / Bisalpur Dam : पानी की आवक अब भी तेज, गेटों की बढ़ानी पड़ रही हाइट

ट्रेंडिंग वीडियो