बांध में त्रिवेणी नदी का पानी अब भी पूरे वेग से आ रहा है। त्रिवेणी 3.90 मीटर के वेग के साथ बह रही है। बांध परियोजना के अधिकारियों ने बांध के गेटों की संख्या बढ़ाने की अपेक्षा गेट की हाइट बढा दी है। इससे अब गेट संख्या नौ से 11,718 क्यूसेक और गेट नम्बर दस से 11,667 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है।
इस तरह बांध के दोनों गेटों से कुल 23, 385. 27 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
बीसलपुर बांध के गेट आज सुबह 11 बजे खोल दिए गए थे। पिछले दो-तीन दिन से बांध में त्रिवेणी नदी का पानी तेजी से आ रहा था। गुरुवार दोपहर दो बजे बाद तो बांध परियोजना के अधिकारियों ने गेट खोलने की सार्वजनिक सूचना जारी कर दी थी। इसके बाद शुक्रवार आठ बजे तक बांध में 315.49 आरएल मीटर पानी आ गया था। बांध मात्र एक सेंटीमीटर ही खाली रहा था। इसके बाद करीब नौ बजे सायरन बजाया गया और 11 बजे बांध के दो गेट एक-एक मीटर तक खोल दिए गए।