bell-icon-header
जयपुर

Bisalpur Dam : बीसलपुर बांध के सभी गेट कभी भी हो सकते हैं बंद, जानें ये तीन कारण

Bisalpur Dam : बांध अपनी भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर पूरा कर चुका है। वहीं बीसलपुर बांध से रोजाना पानी की सप्लाई की जा रही है। ऐसे में अब बांध का एक गेट भी बंद करने की तैयारी है।

जयपुरSep 21, 2024 / 06:35 pm

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध में पानी की आवक अब लगातार कम होती जा रही है। बांध में पानी की यही आवक रही तो उम्मीद जताई जा रही है कि अब कभी भी बीसलपुर बांध के सभी गेटों को बंद कर दिया जाएगा।
बीसलपुर बांध में शनिवार शाम तक केवल एक ही गेट खुला हुआ था। यह गेट भी मात्र आधा मीटर तक खोला हुआ है। इस गेट से तीन हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
इसलिए करने पड़ेंगे अब सभी गेट बंद
दरअसल त्रिवेणी नदी में पानी की आवक बहुत कम हो गई है। त्रिवेणी नदी इस समय 3 मीटर के गेज के साथ बह रही है। क्षेत्र में अभी बारिश नहीं हो रही है। मानसून भी विदाई की ओर से अग्रसर है। ऐसे में नदी में पानी की आवक लगातार कम ही होनी है। इधर बांध अपनी भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर पूरा कर चुका है। वहीं बीसलपुर बांध से रोजाना पानी की सप्लाई की जा रही है। ऐसे में अब बांध का एक गेट भी बंद करने की तैयारी है। गेट बंद करने के तीन प्रमुख कारण हैं। पहला नदी में आवक कम हो गई है। दूसरा बारिश नहीं हो रही है और तीसरा बांध से पानी की सप्लाई हो रही है।
Weather Alert : मानसून अगले सात दिन अवकाश पर रहेंगे, लौटकर फिर करेंगे झमाझम बारिश

6 सितम्बर को खुले थे बांध के गेट
बीसलपुर बांध में छह सितम्बर को गेट खोले गए थे। सुबह नौ बजे सायरन बजाया और 11 बजे बांध के दो गेट खोल दिए गए। इसके बाद शाम पांच बजे तक चार गेट और खोले गए थे। बाद में बांध के अधिकतम छह गेट दो से तीन मीटर की हाइट से खोले गए थे।
त्रिवेणी ने भी बनाया अपना रेकॉर्ड
त्रिवेणी नदी भी इस बार रेकॉर्ड तोड़ते हुए 4.30 मीटर गेज के साथ बही। यह इस मानसून का सर्वाधिक गेज रहा है। बांध खोलते समय भी नदी का गेज यही था। इस कारण बांधों के गेटों की संख्या व हाइट लगातार बढ़ाई जाती है।
पहला रेकॉर्ड…सितम्बर में खुले बीसलपुर बांध के गेट
इस बार बीसलपुर बांध ने एक नया रेकॉर्ड बनाया। अब तक बांध के गेट छह बार खोले गए थे। हर बार बांध के गेट अगस्त माह में खुले हैं। पहली बार ऐसा हुआ कि बांध के गेट सितम्बर माह में खुले हैं।

राजस्थान की प्रमुख खबरें भी पढ़ें :

1Viral Video : …और देखते ही देखते सभी की आंखों के सामने में ढहता चला गया कुआ

2Today latest Update : राजस्थान में नए जिलों को लेकर फिर संकट के बादल, अब खुद सीएम ने भी किया इसका विरोध
3खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, राजस्थान सरकार ने दे दी अब यह सौगात

4Bisalpur Dam : मानसून की विदाई शुरू, देर रात बंद कर दिया बांध का एक और गेट

5Rajasthan weather : गिरने लगा रात का तापमान, होने लगा गुलाबी सर्दी का अहसास

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam : बीसलपुर बांध के सभी गेट कभी भी हो सकते हैं बंद, जानें ये तीन कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.