scriptBisalpur Dam : टूट गया रेकॉर्ड, एक दिन में आया सर्वाधिक पानी, जानिए किस रफ्तार से भरा बांध | Bisalpur Dam: Record broken, maximum water came in one day, know at what speed the dam filled | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam : टूट गया रेकॉर्ड, एक दिन में आया सर्वाधिक पानी, जानिए किस रफ्तार से भरा बांध

Bisalpur Dam : बांध प्रशासन ने गेट खोलने की पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार सुबह नौ बजे सायरन बजा दिया गया है। आज गेट खुल जाएंगे। आप भी जानिए किस तरह से आया पूरे दिन में बांध में पानी।

जयपुरSep 06, 2024 / 09:55 am

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध में एक दिन में सर्वाधिक पानी आने का रिकॉर्ड भी बन गया है। त्रिवेणी नदी के पूरे वेग के साथ बहने के चलते पांच सितम्बर को एक दिन में बीसलपुर बांध में इस मानसून में सर्वाधिक पानी आया है। जो एक रेकॉर्ड बना है।
बांध में गुरुवार सुबह छह बजे 315.08 आरएल मीटर पानी था, शुक्रवार सुबह छह बजे तक यह 315.48 आरएल मीटर पानी आ चुका है।
पिछले चौबीस घंटे में बांध में सर्वाधिक 40 सेंटीमीटर पानी आया है, जो इन मानसून की सर्वाधिक आवक है। शुक्रवार आठ बजे तक बांध में मात्र एक सेंटीमीटर पानी आना बाकी रह गया था। इसके चलते बांध प्रशासन ने गेट खोलने की पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार सुबह नौ बजे सायरन बजा दिया गया है। आज गेट खुल जाएंगे। आप भी जानिए किस तरह से आया पूरे दिन में बांध में पानी।
यह भी पढें : Bisalpur Dam Latest Update: गेट खोलने से पहले आई यह बड़ी खबर, बांध प्रशासन ने जारी की ये सार्वजनिक सूचना

पिछले 23 दिन में इस रफ्तार से भर रहा बीसलपुर बांध
दिनांकबांध का गेज (आरएल मीटर)बांध में आया पानी (सेंटीमीटर)
13 अगस्त312.47
14 अगस्त312.6215
15 अगस्त312.7314
16 अगस्त312.9320
17 अगस्त313.0916
18 अगस्त313.2111
19 अगस्त313.287
20 अगस्त313.346
21 अगस्त313.373
22 अगस्त313.392
23 अगस्त313.445
24 अगस्त313.473
25 अगस्त313.514
26 अगस्त313.7224
27 अगस्त314.0735
28 अगस्त314.2922
29 अगस्त314.3910
30 अगस्त314.479
31 अगस्त314.503
01 सितम्बर314.544
02 सितम्बर314.595
03 सितम्बर314.634
04 सितम्बर314.8219
05 सितम्बर315.0826
06 सितम्बर315.4941
यह भी पढें : Bisalpur Dam…Alert…Alert… खुल जाएंगे बीसलपुर बांध के गेट, त्रिवेणी सुबह से ही 4.20 मीटर के गेज के ऊफान पर

Hindi News/ Jaipur / Bisalpur Dam : टूट गया रेकॉर्ड, एक दिन में आया सर्वाधिक पानी, जानिए किस रफ्तार से भरा बांध

ट्रेंडिंग वीडियो