
गुरुवार रात आठ बजे तक-वर्तमान भराव-312.84 आरएल मीटर
जयपुर। बीसलपुर क्षेत्र में गुरुवार को बारिश होने से बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। दिन भर आस-पास के क्षेत्र में बारिश के चलते पूरे दिन में 14 घंटे में बांध में 11 सेंटीमीटर पानी आ गया।
बांध के भरने की इस बार उम्मीद पूरी तरह से नजर आ रही है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं। बांध के गेट खोलने को लेकर वे पूरी तरह से मुस्तैद हो चुके हैं।
दिन भर में इस तरह से आया पानी
बीसलपुर बांध में गुरुवार सुबह छह बजे तक 312.73 आरएल मीटर पानी था। वहीं शाम आठ बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार बांध में 11 सेंटीमीटर पानी और आ गया। ऐसे में बांध में वर्तमान में 312.84 आरएल मीटर पानी आ चुका है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
क्षेत्र में मेघ हो रहे मेहरबान
जयपुर, अजमेर व टोंक जिलों के साथ ही इनसे जुड़े सैकड़ों गांव व कस्बों के करोड़ों लोगों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध क्षेत्र में इन दिनों मेघ जमकर मेहरबान हो रहे है। मानसून की मेहरबानी के चलते बांध क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर भी लगातार जारी है। बांध में लगातार पानी की आवक के कारण 21.679 टीएमसी पानी का भराव हो चुका है।
यूं समझें पूरा गणित: पूरा भरने के लिए इतना और चाहिए पानी
1-बांध के कुल जलभराव का गेज 315.50 आर एल मीटर है। जिसमें 38.703 टीएमसी का जलभराव होता है।
2-वर्तमान में 312.84 आरएल मीटर जलभराव है। इसमें 21.679 टीएमसी पानी का भराव हो चुका है।
3-अभी बांध में भरा पानी कुल जलभराव का 55 प्रतिशत पानी बांध में भर चुका है।
4-बांध को पूर्ण जलभराव होकर छलकने के लिए अभी भी 45 प्रतिशत पानी की आवश्यकता है।
5-बांध भराव के लिए 17.024 टीएमसी पानी अभी ओर चाहिए।
फिलहाल डाई नदी से हो रही आवक
बांध के गेज में हो रही पानी की बढ़ोतरी निकटवर्ती क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते डाई नदी से ही हो रही है। अभी तक बांध के कैचमेंट एरिया में पडऩे वाले भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़ व राजसमंद जिलों में तेज बारिश का अभाव बना हुआ है। जिसके कारण बनास व खारी नदियों से पानी की आवक भी नगण्य बनी हुई है। जिसके कारण बांध के गेज में बढ़ोतरी भी अभी तक धीमी गति से हो रही है। अगर कैचमेंट एरिया में झमाझम बारिश का दौर चलता है तो बांध के गेज में बढ़ोतरी भी तेज गति से होती है।
Published on:
15 Aug 2024 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
