scriptBisalpur बांध सातवीं बार छलका, लेकिन 28 साल के इतिहास में पहली बार बना ये शानदार Record | Bisalpur dam overflowed for the seventh time, but this amazing record was made for the first time in 28 years of history Bisalpur Dam today water level Bisalpur Dam Interesting Information Bisalpur Dam Is Full bisalpur live update | Patrika News
जयपुर

Bisalpur बांध सातवीं बार छलका, लेकिन 28 साल के इतिहास में पहली बार बना ये शानदार Record

Bisalpur dam gate open: बांध जब से बना है तब से लेकर अब तक यह सातवीं बार छलका है, लेकिन उसके बाद भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना है जो पहली बार ही बना है।

जयपुरSep 06, 2024 / 01:31 pm

JAYANT SHARMA

bisalpur
Bisalpur dam latest News: जयपुर समेत कई जिलों में पानी की सप्लाई करने वाला अहम बांध बीसलपुर आज भर गया है और उसके दो दरवाजे खोल दिए गए हैं। टोंक जिले में स्थित बांध के दो दरवाजे आज खोलकर पानी का बहाव खोल दिया गया है। बांध जब से बना है तब से लेकर अब तक यह सातवीं बार छलका है, लेकिन उसके बाद भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना है जो पहली बार ही बना है।
दरअसल बांध का निर्माण साल 1996 में हो गया था। उसके बाद से यह बांध छह बार भर चुका है यानी छह बार बांध के दरवाजे खोले जा चुके हैं। बांध से करीब एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों को पानी सप्लाई किया जाता है। इस बार बारिश में जितना पानी आया है वह पानी एक साल से भी ज्यादा समय के लिए एक करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए पर्याप्त है।
बांध अब तक छह बार भरा है। लेकिन इस बार बांध ने रिकॉर्ड बनाया है। बांध अब तक जब भी पूरा भरा है वह अगस्त महीने में भर सका है, लेकिन इस बार पहली दफा बांध सितंबर महीने में छलका है। बांध के निर्माण को 28 साल करीब हो गए हैं। 28 साल के इतिहास में यह रिकॉर्ड है कि बांध सितंबर महीने में छलका है।

Hindi News / Jaipur / Bisalpur बांध सातवीं बार छलका, लेकिन 28 साल के इतिहास में पहली बार बना ये शानदार Record

ट्रेंडिंग वीडियो