scriptBisalpur Dam Update Today : 24 घंटे में सिर्फ 5 सेंटीमीटर पानी, बीसलपुर बांध लबालब होने की उम्मीदें धुंधली | Bisalpur Dam: Only 5 cm water in 24 hours, Bisalpur Dam's hopes fade | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam Update Today : 24 घंटे में सिर्फ 5 सेंटीमीटर पानी, बीसलपुर बांध लबालब होने की उम्मीदें धुंधली

बांध का भराव क्षेत्र 313.50 आएल मीटर है। इधर त्रिवेणी नदी का बहाव भी अब भी कम ही चल रहा है। नदी का बहाव अब 2.40 मीटर ही रह गया है।

जयपुरAug 23, 2024 / 03:39 pm

rajesh dixit

bisalpur dem
जयपुर। बीसलपुर बांध में पानी की आवक अब नाम-मात्र की रह गई है। पिछले चौबीस घंटे की बात की जाए तो शुक्रवार सुबह छह बजे तक मात्र पांच सेंटीमीटर ही पानी आया है। ऐसे में बांध के भरने की अब कोई उम्मीद नजर नहीं आती है। बांध में गुरुवार सुबह छह बजे तक 313.39 आरएल मीटर गेज था, वहीं शुक्रवार सुबह छह बजे तक यह गेज 313.44 आरएल मीटर हो गया।
यह भी पढ़ें

Bisalpur Dam : हर बार अगस्त में ही लबालब होता है बीसलपुर डेम, क्या इस बार खुलेंगे गेट ?

यानी ऐसे में बांध में केवल पांच सेंटीमीटर ही पानी आया है। बांध का भराव क्षेत्र 313.50 आएल मीटर है। इधर त्रिवेणी नदी का बहाव भी अब भी कम ही चल रहा है। नदी का बहाव अब 2.40 मीटर ही रह गया है।
यह भी पढें :  Bisalpur Dam: पिछले सात दिन से इस रफ्तार से आ रहा पानी, त्रिवेणी नदी का बहाव यूं होता गया कम

पिछले आठ दिन में इस रफ्तार से भरा बांध
15 अगस्त: -312.73 आरएल मीटर
16 अगस्त: -312.93 आरएल मीटर
17 अगस्त: -313.09 आरएल मीटर
18 अगस्त: -313.21 आरएल मीटर
19 अगस्त: -313.28 आरएल मीटर
20 अगस्त–313.34 आरएल मीटर
21 अगस्त– 313.37 आरएल मीटर
22 अगस्त– 313.39 आरएल मीटर
23 अगस्त– 313.44 आरएल मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam Update Today : 24 घंटे में सिर्फ 5 सेंटीमीटर पानी, बीसलपुर बांध लबालब होने की उम्मीदें धुंधली

ट्रेंडिंग वीडियो