bell-icon-header
जयपुर

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध के जल स्तर को लेकर नया अपडेट, 5 दिन में इस रफ्तार से आया पानी

Bisalpur Bam Water Level Today: राजस्थान में बारिश का दौर फिलहाल थम सा गया है। लेकिन, अच्छी खबर ये है कि बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है।

जयपुरAug 19, 2024 / 08:36 am

Anil Prajapat

Bisalpur Dam Update News: जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर फिलहाल थम सा गया है। लेकिन, अच्छी खबर ये है कि बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। हालांकि, बारिश नहीं होने के कारण बांध में पानी की आवक धीमी ​पड़ गई है। पिछले 24 घंटे में बांध का गेज 8 सेमी बढ़ा है। वहीं, त्रिवेणी नदी का बहाव भी अब कम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 6 बजे तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.29 आरएल मीटर दर्ज किया गया। त्रिवेणी में पानी का बहाव तीन से घटकर अब 2.60 मीटर पर आ गया है। लेकिन, बांध में अभी भी पानी की आवक बनी हुई है। लेकिन, मानसून कमजोर पड़ जाने के कारण इस बार अगस्त महीने में बांध के भरने की उम्मीद कम है।

5 दिन में इस रफ्तार से बांध में आया पानी

15 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज-312.73 आरएल मीटर
16 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज –312.93 आरएल मीटर
17 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज-313.09 आरएल मीटर
18 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज-313.21 आरएल मीटर
19 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज-313.28 आरएल मीटर
यह भी पढ़ें

Bisalpur Dam: … तो बस छलकने वाला है बीसलपुर बांध! गेट खुलते ही बन जाएगा ये नया रिकॉर्ड

क्या इस महीने छलकेगा बांध?

बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि क्या बांध इसी म​हीने छलकेगा? बता दें कि बीसलपुर बांध 20 साल में अब तक 6 बार छलका है। बांध पहली बार साल 2004 में छलका था। इसके बाद साल 2006, 2014, 2016, 2019 और 2022 में बांध छलका था। बीसलपुर बांध इस बाद 7वीं बार छलकने को तैयार है। हालांकि, मानसून की गति धीमी पड़ने से थोड़ा समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें

Bharat Bandh: आरक्षण को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद के एलान से भजनलाल सरकार अलर्ट, जारी किए ये आदेश

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध के जल स्तर को लेकर नया अपडेट, 5 दिन में इस रफ्तार से आया पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.