scriptBisalpur Dam: बीसलपुर बांध से इस वक्त की बड़ी खबर, बांध के दो गेट खोले, इतिहास में 7वीं बार हुआ ऐसा | Bisalpur Dam latest update: Bisalpur dam Two gates opened | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध से इस वक्त की बड़ी खबर, बांध के दो गेट खोले, इतिहास में 7वीं बार हुआ ऐसा

Bisalpur Dam Update: जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने विधिवत पूजा-अर्चना की और फिर दो गेट खोले।

जयपुरSep 06, 2024 / 02:36 pm

Anil Prajapat

bisalpur dam-10
Bisalpur Dam: राजधानी जयपुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बीसलपुर डेम का गेज 315.50 आरएल मीटर पार कर गया। ऐसे में बांध के दो गेट खोले गए। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने विधिवत पूजा कर बांध के गेट खोले। बांध के गेट खोलकर बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। बता दें कि बीसलपुर के इतिहास में यह 7वीं बार बांध के गेट खोले गए है।
बीसलपुर बांध के गेट खुलने से पहले सायरन बजाकर लोगों को सावधान किया गया। इसके बाद जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने विधिवत पूजा-अर्चना की और फिर दो गेट खोले गए। इस मौके पर टोंक कलक्टर डॉक्टर सौम्या सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले साल 2022 में बीसलपुर बांध के गेट खोले गए थे।
Bisalpur Dam latest update

कब-​कब छलका बांध

बीसलपुर बांध वर्ष 1996 में बनकर तैयार हुआ था। बांध में पहली बार साल 2004 में पानी रोका गया था और पहली बार में ही यह 18 अगस्त को छलक गया था। इसके बाद बांध 25 अगस्त 2006, 19 अगस्त 2014, 10 अगस्त 2016, 19 अगस्त 2019 और 26 अगस्त 2022 को छलका था। लेकिन, इस बार बांध के सितंबर में लबालब होकर छलका है।
Bisalpur Dam latest update

एक नजर में बीसलपुर बांध

बीसलपुर बांध का कुल जलभराव 315.50 आर एल मीटर है। जिसमें 38.703 टीएमसी का जलभराव होता है। बांध के पूर्ण जलभराव में 21 हजार 300 हेक्टेयर भूमि जलमग्न होती है। जिसमें कुल 68 गांव डूब में आते हैं। जिसमें 25 गांव पूर्णतया डूब जाते हैं वही 43 गांव आंशिक रूप से डूबते हैं जिनकी सिर्फ कृषि भूमि ही डूबती है। बांध बनने के बाद इस बार पूर्ण जलभराव होकर सातवीं बार छलकेगा।

Hindi News/ Jaipur / Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध से इस वक्त की बड़ी खबर, बांध के दो गेट खोले, इतिहास में 7वीं बार हुआ ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो