scriptबीसलपुर बांध: एक आरएल मीटर पानी आने में ही लग गए 7 दिन, सितम्बर में तेज बारिश नहीं हई तो बांध भरने के चांस नहीं | Bisalpur Dam: It took 7 days for one RL meter of water to arrive, if there is no heavy rain in September then there is no chance of the dam getting filled | Patrika News
जयपुर

बीसलपुर बांध: एक आरएल मीटर पानी आने में ही लग गए 7 दिन, सितम्बर में तेज बारिश नहीं हई तो बांध भरने के चांस नहीं

Bisalpur Dam: एक नजर में जाने बीसलपुर बांध में पानी की आवक व स्टोरेज को लेकर पिछले एक पखवाड़े की समीक्षा रिपोर्ट

जयपुरAug 30, 2024 / 02:19 pm

rajesh dixit

bisalpur-water-lavel
जयपुर। पिछले सप्ताह अच्छी बारिश आने और त्रिवेणी नदी के तेज बहाव के बावजूद बीसलपुर बांध में एक आरएल मीटर पानी आने में एक सप्ताह लग गया है। बांध में स्टोरेज पानी की बात की जाए तो पिछले सप्ताह में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बांध अब भी करीब एक आरएल मीटर के आस-पास खाली है। सितम्बर के प्रथम सप्ताह में जोरदार बारिश आती है और त्रिवेणी नदी का बहाव चार मीटर से अधिक बहता है तो ही बांध के भरने के चांस नजर आ रहे हैं।
यह भी पढें :  बीसलपुर बांध: चौबीस घंटे में मात्र आठ सेंटीमीटर ही आया पानी, त्रिवेणी नदी का बहाव भी लगातार हो रहा कम


पिछले एक सप्ताह में बांध में एक आरएल मीटर पानी आने में ही पसीना छुट गया है। एक सप्ताह पहले 24 अगस्त की बात की जाए तो बांध का गेज 313.47 आरएल मीटर था, वहीं 30 अगस्त को दोपहर दो बजे इसमें 314.47 आरएल मीटर गेज है। बांध की भराव क्षमता 315.50 RL मीटर है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बांध में एक आरएल मीटर पानी आने में ही एक सप्ताह लग गया। इसी तरह बांध में पानी के स्टोरेज की बात की जाए तो पिछले एक सप्ताह में करीब 17.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बांध में 24 अगस्त को 64.05 प्रतिशत स्टोरेज था, वहीं 30 अगस्त को पानी का स्टोरेज बढकऱ 81.47 प्रतिशत हो गया।
यह भी पढें : बीसलपुर बांध के बाद माही की तैयारी, जवाई व जाखम इसलिए रह सकते हैं प्यासे

पिछले 17 दिनों में बांध के गेज के माप और उसमें आए पानी की मात्रा
दिनांकबांध का गेज (RL मीटर)बांध में आया पानी (सेमी)
13 अगस्त312.47
14 अगस्त312.6215
15 अगस्त312.7314
16 अगस्त312.9320
17 अगस्त313.0916
18 अगस्त313.2111
19 अगस्त313.287
20 अगस्त313.346
21 अगस्त313.373
22 अगस्त313.392
23 अगस्त313.445
24 अगस्त313.473
25 अगस्त313.514
26 अगस्त313.7524
27 अगस्त314.0732
28 अगस्त314.2922
29 अगस्त314.3910
30 अगस्त314.479
नोट: बांध की भराव क्षमता 315.50 RL मीटर है।
बांध में पानी का स्टोरेज इस तरह से भरा
24 अगस्त-64.05 प्रतिशत
25 अगस्त-66.49 प्रतिशत
26 अगस्त-68.28 प्रतिशत
27 अगस्त-77.37 प्रतिशत
28अगस्त-79.69 प्रतिशत
29 अगस्त-81.12 प्रतिशत

30 अगस्त-81.48 प्रतिशत

बीसलपुर बांध से जुड़ी ये भी पढ़ें 5 प्रमुख खबरें

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर बांध: एक आरएल मीटर पानी आने में ही लग गए 7 दिन, सितम्बर में तेज बारिश नहीं हई तो बांध भरने के चांस नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो