जयपुर। गुलाबीनगर में समेत चार जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में पानी की फिर से बंपर आवक हुई है। पिछले 24 घंटे में बांध का गेज 20 सेमी बढ़कर 313 मीटर के करीब पहुंच गया है और आज शाम तक बांध का जलस्तर 314 मीटर के पार जाने की संभावना है।
सिंचाई विभाग की सूचना के अनुसार आज सुबह छह बजे बांध का जलस्तर 312.93 आरएल मीटर दर्ज हुआ है जो गुरूवार की तुलना में 20 सेंटीमीटर अधिक है। बांध में त्रिवेणी से पानी की बंपर आवक हो रही है और त्रिवेणी में भी इस सीजन में पहली बार पानी का बहाव तीन मीटर को छू गया है।
सिंचाई विभाग की सूचना के अनुसार आज सुबह छह बजे बांध का जलस्तर 312.93 आरएल मीटर दर्ज हुआ है जो गुरूवार की तुलना में 20 सेंटीमीटर अधिक है। बांध में त्रिवेणी से पानी की बंपर आवक हो रही है और त्रिवेणी में भी इस सीजन में पहली बार पानी का बहाव तीन मीटर को छू गया है।
बांध क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई करीब तीन इंच बारिश के पानी ने भी बांध के गेज को बढ़ा दिया है। बांध पर अभी तक सीजन की कुल 893 मिमी बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है।
बांध में अब तक कुल जलभराव का 57.13 फीसदी पानी स्टोरेज हो चुका है।
बांध में अब तक कुल जलभराव का 57.13 फीसदी पानी स्टोरेज हो चुका है।
गौरतलब है कि बीसलपुर बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और बांध अब ओवरफ्लो होने से महज 2.57 मीटर दूर है। बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा और दूदू जिले को रोजाना करोड़ों लीटर जलापूर्ति होती है और चारों जिले के बाशिंदे पेयजल के लिए बीसलपुर बांध पर ही निर्भर है। दूसरी तरफ टोंक जिले में बनास नदी के किनारे बसे किसानों को भी बांध से इस बार सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलने की उम्मीद है।