इसलिए गेट हो रहे थे बंद
बीसलपुर बांध में त्रिवेणी नदी का पानी आता है। लेकिन बांध में पानी की आवक दिनों-दिन कम होने, त्रिवेणी नदी का जलस्तर घटने और तीन जिलों में पानी सप्लाई किए जाने के कारण बांध के गेटों को धीरे-धीरे बंद करना शुरू कर दिया। लेकिन बांध का लेवल 315.50 आरएल मीटर तक बनाए रखा गया।
पिछले कुछ दिनों से केवल बांध का केवल एक ही गेट खुला है। यह गेट भी मात्र 0.10 मीटर खुला है और इससे 601 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है।
बीसलपुर बांध में त्रिवेणी नदी का पानी आता है। लेकिन बांध में पानी की आवक दिनों-दिन कम होने, त्रिवेणी नदी का जलस्तर घटने और तीन जिलों में पानी सप्लाई किए जाने के कारण बांध के गेटों को धीरे-धीरे बंद करना शुरू कर दिया। लेकिन बांध का लेवल 315.50 आरएल मीटर तक बनाए रखा गया।
पिछले कुछ दिनों से केवल बांध का केवल एक ही गेट खुला है। यह गेट भी मात्र 0.10 मीटर खुला है और इससे 601 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है।
यह भी पढ़ें : Good Scheme : छह माह के भीतर विवाह किया है तो इस योजना के तहत मिलेंगे 5 लाख रुपए, लेकिन शर्त यह है… आज फिर बढ़ा दी बांध के गेट की हाइट
गुरुवार सुबह बांध के गेट की हाइट बढ़ाई गई है। बांध का एक गेट बुधवार शाम तक 0.10 मीटर तक खुला हुआ था। वहीं अब गुरुवार सुबह बांध के गेट की हाठ 0.20 मीटर कर दी है। इससे 1202 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। त्रिवेणी नदी का गेज 2.90 मीटर चल रहा है।
गुरुवार सुबह बांध के गेट की हाइट बढ़ाई गई है। बांध का एक गेट बुधवार शाम तक 0.10 मीटर तक खुला हुआ था। वहीं अब गुरुवार सुबह बांध के गेट की हाठ 0.20 मीटर कर दी है। इससे 1202 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। त्रिवेणी नदी का गेज 2.90 मीटर चल रहा है।
अभी फिलहाल गेट बंद करने का निर्णय नहीं
बांध के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि डेम में पानी की आवक लगातार हो रही है और अभी डेम का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर पर मेंटेन है। पानी की आवक बढऩे के कारण डेम के खुले एक गेट की ऊंचाई अभी बढ़ाई गई है जिसे आवक के समीक्षा कर कम या ज्यादा किया जाएगा। आगामी दिनों डेम का खुला एक गेट कब बंद होगा फिलहाल इस पर निर्णय नहीं हो सका है।
बांध के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि डेम में पानी की आवक लगातार हो रही है और अभी डेम का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर पर मेंटेन है। पानी की आवक बढऩे के कारण डेम के खुले एक गेट की ऊंचाई अभी बढ़ाई गई है जिसे आवक के समीक्षा कर कम या ज्यादा किया जाएगा। आगामी दिनों डेम का खुला एक गेट कब बंद होगा फिलहाल इस पर निर्णय नहीं हो सका है।