जल संसाधन विभाग के मुताबिक बीसलपुर बांध का जलस्तर शुक्रवार सुबह 6 बजे तक 312.91 आरएल मीटर दर्ज किया गया, जो गुरुवार की तुलना में 20 सेंटीमीटर अधिक है। गुरुवार दोपहर 2 बजे बांध का जल स्तर 312.79 आरएल मीटर दर्ज किया गया था। बांध में पानी की जितनी आवक हो रही है, वह कैचमेंट एरिया की बारिश से हो रही है।
बांध में 22.110 टीएमसी का जलभराव हुआ और कुल जलभराव का 57.13 प्रतिशत पानी बांध में आया है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान 74 एम एम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, बांध क्षेत्र में इस सीजन में अब तक कुल 893 एमएम बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें
Heavy Rain Alert: राजस्थान के 2 जिलों में आज अतिभारी बारिश का ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट, यहां स्कूलों की छुट्टी
इन जिलों में बारिश से आएगा बांध में बंपर पानी
भीलवाड़ा, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ में बारिश होने पर त्रिवेणी नदी का जल स्तर बढ़ेगा और बांध में पानी की आवक तेजी से होगी। मौसम विभाग ने आज इन तीनों जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में संभावना है कि शाम तक बांध का जलस्तर 314 मीटर पार पहुंच जाएगा। बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में बांध में मात्र 2.57 आरएल मीटर पानी आते ही यह छलक जाएगा। अगर ऐसा होता है तो बीसलपुर बांध 20 साल में 7वीं बारछलकेगा। यह भी पढ़ें