यह भी पढ़े : Holiday : दस सितम्बर को रहेगा पूरे दिन का अवकाश, स्कूल-सरकारी दफ्तर सब रहेंगे बंद बनास में छोड़ रहे पानी
भीलवाड़ा, अजमेर और चित्तौडगढ़़ जिलों में हुई भारी बारिश से बांध में पानी की आवक में सहायक नदियां उफान पर हैं। इसके चलते बीसलपुर बांध के गेट खोलकर चौथे दिन भी पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।
भीलवाड़ा, अजमेर और चित्तौडगढ़़ जिलों में हुई भारी बारिश से बांध में पानी की आवक में सहायक नदियां उफान पर हैं। इसके चलते बीसलपुर बांध के गेट खोलकर चौथे दिन भी पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।
अभी फिलहाल बंद नहीं होंगे गेट
बांध पर तैनात जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में त्रिवेणी में पानी का बहाव चार मीटर से घटकर अब 3.80 मीटर पर आ गया है। लेकिन बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। सहायक नदी खारी, डाई और बनास में पानी अभी उफान पर चल रहा है। जिसके चलते आगामी दिनों में भी बांध से पानी की निकासी जारी रहेगी।
बांध पर तैनात जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में त्रिवेणी में पानी का बहाव चार मीटर से घटकर अब 3.80 मीटर पर आ गया है। लेकिन बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। सहायक नदी खारी, डाई और बनास में पानी अभी उफान पर चल रहा है। जिसके चलते आगामी दिनों में भी बांध से पानी की निकासी जारी रहेगी।
ह भी पढ़े : Holiday : दो दिन का अवकाश घोषित, 17 सितंबर व 5 नवंबर का रहेगा अवकाश सभी गेट एक-एक मीटर तक खुले
बांध के छह गेट खोले हुए हैं। सभी छहों गेटों को एक-एक मीटर की हाइट से खोला हुआ है। ऐसे में छहों गेटों से 36,060 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। इस समय गेट संख्या सात से बारह खुले हैं।
बांध के छह गेट खोले हुए हैं। सभी छहों गेटों को एक-एक मीटर की हाइट से खोला हुआ है। ऐसे में छहों गेटों से 36,060 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। इस समय गेट संख्या सात से बारह खुले हैं।
ह भी पढ़े : Rajasthan : आज से रेतीले धोरों में गरजेंगी अमेरिकन तोपें, 1200 सैनिक युद्धाभ्यास में ले रहे भाग ह भी पढ़े : गजब का ज्ञापन, जिला कलक्टर साहब ! आप यहां से सड़क को हटा लीजिए, हमें बहुत परेशानी हो रही है…