बीसलपुर बांध के इस समय छह गेट खोले हुए हैं। इन सभी गेटों को खोले हुए शुक्रवार को आठवां दिन हो गया है। बांध में पानी की आवक के चलते गेटों की हाइट घटाई व बढ़ाई भी जा रही है। इस समय त्रिवेणी नदी में जबरदस्त उफान के चलतेे बांध के छहों गेटों की हाइट फिर से बढ़ाई है। इस समय सभी गेटों की हाइट अब एक-एक मीटर तक कर दी है। जबकि पहले छह में से दो गेट एक-एक मीटर तो बाकी चार गेटों की हाइट आधा-आधा मीटर थी।
त्रिवेणी नदी में पिछले कुछ दिनों से 4.10 मीटर का गेज बना हुआ है। इससे बांध मेंं नियमित तेजी से पानी आ रहा है। बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर है। यह बांध पूरी तरह से भर चुका है। बांध में 315.50 मीटर के बाद आने वाले पूरे पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है।
त्रिवेणी की रफ्तार को देखते हुए बांध के गेटों की संख्या तो नहीं बढ़ाई जा सकेगी, लेकिन बांधों के गेट आगाामी दिनों में भी खुले रहेंगे। त्रिवेणी के छह गेट एक बार तो तीन मीटर तक भी खोले गए थे और करीब 96 हजार क्यूसेक पानी की निकासी भी की गई थी। वर्तमान में बांध से 36 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।