जयपुर

बीसलपुर बांध: आखिर टूट गया रेकॉर्ड, एक दिन में आया सर्वाधिक पानी, अब गेट खोलने की तैयारी

Bisalpur Dam Gate : जिस रफ्तार से मंगलवार को बांध में पानी आया और यही रफ्तार रही तो 31 अगस्त देर रात तक बांध के गेट भी खोले जा सकते हैं। उम्मीद बरकरार है।

जयपुरAug 27, 2024 / 12:06 pm

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध के गेट अब कभी भी खोले जा सकते हैं। आखिर बांध में बहुत तेजी से पानी आ रहा है। त्रिवेणी नदी भी अब भी तेज वेग के साथ बह रही है। इस मानसून में बीसलपुर बांध में एक दिन में सर्वाधिक पानी आने का मंगलवार को रेकॉर्ड भी अब टूट गया। मंगलवार को पिछले चौबीस घंटे में सर्वाधिक 35 सेंटीमीटर से अधिक पानी की आवक हुई है। इससे बांध के गेट खोलने व सायरन बजाने की प्रक्रिया को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारी भी अलर्ट मोड़ में आ गए हैं।
पिछले साल से ज्यादा आ गया इस बार पानी
बीसलपुर बांध में पिछले साल मानसून के अंत तक 314.01 आएल मीटर पानी आया था। इस बार यह रिकॉर्ड 27 अगस्त को ही टूट गया। जबकि अभी मानसून बाकी है। त्रिवेणी नदी का गेज तेजी से चल रहा है।
अब बस इतना ही खाली रह गया बांध
बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर तक है। मंगलवार सुबह दस बजे तक 314.12 आएल मीटर तक पहुंच गया है। जिस रफ्तार से बांध में पानी की आवक जारी है। इससे मंगलवार देर रात तक यह आंकड़ा 314.25 आरएल मीटर तक पहुंचने की उम्मीद है।
यह भी पढें : बीसलपुर बांध: आज टूटेगा एक दिन में सर्वाधिक पानी आने का रेकॉर्ड, १२ घंटे में ही आ गया २२ सेंटीमीटर पानी, इस तरह आया दिन भर में पानी 

पिछले चौबीस घंटे में इस रफ्तार से बांध में आया पानी

तारीखसमयगेज स्तर (आरएल मीटर)
26 अगस्त06:00313.72
26 अगस्त08:00313.75
26 अगस्त10:00313.78
26 अगस्त12:00313.81
26 अगस्त14:00313.85
26 अगस्त16:00313.89
26 अगस्त17:00313.92
26 अगस्त18:00313.94
26 अगस्त20:00313.97
26 अगस्त22:00313.99
27 अगस्त06:00314.07
27 अगस्त08:00314.10
27 अगस्त10:00314.12
यह भी पढें : यह भी पढें : एक बार फिर जोरदार आवक: 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर बीसलपुर बांध में आया पानी, त्रिवेणी नदी का जोश बरकरार 
…तो क्या इस बार भी अगस्त में झलका बांध!
बीसलपुर बांध अब तक छह बार लबालब हुआ है। वर्ष 2022 में इस बांध के सर्वाधिक गेट खोले गए हैं। बांध के गेट हमेशा अगस्त माह में ही खोले गए हैं। इस बार भी बांध के गेट अगस्त में खुलने से इंकार नहीं किया जा सकता है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अब तक 314.12 आरएल मीटर पानी आ चुका है। ऐसे में बांध अब केवल 1.38 आरएल मीटर (138 सेंटीमीटर) खाली रहा है। जिस रफ्तार से मंगलवार को बांध में पानी आया और यही रफ्तार रही तो 31 अगस्त देर रात तक बांध के गेट भी खोले जा सकते हैं। उम्मीद बरकरार है।
यह भी पढें : डबल खुशखबरी: हर घंटे त्रिवेणी नदी में तेजी से ऊफान, बीसलपुर का यूं बढ़ता जा रहा पल-पल गेज 

बीसलपुर बांध की वर्तमान स्थिति

24 घंटे में आया 35 सेंटीमीटर पानी
314. 12 आरएल मीटर पानी मंगलवार सुबह दस बजे तक
315.50 आरएल मीटर है बांध की भराव क्षमता
3.40 मीटर का बहाव है त्रिवेणी नदी का अब भी
2022 में मानसून के अंत तक 314.01 आरएल मीटर तक भरा था बांध
31 अगस्त तक भर सकता है बांध इसी रफ्तार से पानी आया तो
06 बार अब तक लबालब हो चुका है बांध

बीसलपुर बांध के लबालब होने की तिथियां

200418 अगस्त 2004
200625 अगस्त 2006
201419 अगस्त 2014
201610 अगस्त 2016
201919 अगस्त 2019
202226 अगस्त 2022
खुशखबरी: इन इलाकों में है आज अलर्ट
आज, 27 अगस्त को बांध क्षेत्र में 09 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। अच्छी बात ये है कि अजमेर, भीलवाड़ा और आसपास के शहरों से आने वाले बारिश के पानी की आवक लगातार जारी है। यानी मंगलवार और बुधवार को भी इन जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट है।

बीसलपुर बांध से जुड़ी ये भी पढ़ें 5 प्रमुख खबरें

1-यह भी पढें : Good News मानसून फुल मेहरबान, राजस्थान के बांधों में तेजी से आ रहा पानी, बीसलपुर-माही के गेट खोलने की अब तैयारी
2-यह भी पढें : बीसलपुर बांध: सायरन बजाने और गेट खोलने की तैयारियां अब तेज

3-यह भी पढें : बीसलपुर बांध: त्रिवेणी नदी ने तोड़ा अब तक का रेकॉर्ड, गेट खुलने की उम्मीदें फिर जगी
4-यह भी पढें : Bisalpr Dam : हर बार अगस्त में ही लबालब होता है बीसलपुर डेम, क्या इस बार खुलेंगे गेट ?

5- यह भी पढें : मानसून में शर्मनाक घटनाएं : घुटनों तक पानी में निकली शवयात्रा तो इधर दाह संस्कार में ही टांगना पड़ गया तिरपाल

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर बांध: आखिर टूट गया रेकॉर्ड, एक दिन में आया सर्वाधिक पानी, अब गेट खोलने की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.