जयपुर

Bisalpur Dam से आई खुशखबरी, 24 घंटे में आया 3 सेंटीमीटर पानी

प्रदेश में मानसून में अच्छी बारिश के चलते बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक धीरे-धीरे बढ़ रही है।

जयपुरJul 26, 2023 / 10:23 am

Kirti Verma

जयपुर. प्रदेश में मानसून में अच्छी बारिश के चलते बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक धीरे-धीरे बढ़ रही है। जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और दौसा की लाइफ लाइन कहे जाने वाले वाले बीसलपुर बांध में करीब एक करोड़ की आबादी के लिए ढाई महीने का पीने का पानी आ गया है।

बीसलपुर बांध को भरने वाली त्रिवेणी नदी के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से नदी का जल स्तर भी बढ़ रहा है। बांध में पानी की आवक पिछले दिनों के मुकाबले तेज हो गई है। मंगलवार शाम 5 बजे तक बीते चौबीस घंटे में बीसलपुर बांध में 3 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई, जिससे बांध का जल स्तर बढ़कर 313.57 आरएल मीटर हो गया। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध में बीते 35 दिन में 79 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार त्रिवेणी नदी में पानी का बहाव 3.30 मीटर पर है। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें

Kargil Vijay Diwas 2023: दुश्मनों पर अकेले अलवर के वीर सपूत ने बोला था धावा



आज तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार तेज बरसात का दौर अभी जारी रहेगा। केंद्र ने बुधवार के लिए तीन जिले झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ में अतिभारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध की लेटेस्ट अपडेट, बस छलकने वाला है Bisalpur Dam

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam से आई खुशखबरी, 24 घंटे में आया 3 सेंटीमीटर पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.