बांध परियोजना के अनुसार कैचमेंट एरिया में पड़ने वाले राजसमंद, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा जिलों में हो रही बारिश के साथ ही निकटवर्ती क्षेत्र से पानी की आवक लगातार बनी हुई है। अब बांध छलकने में महज 0.39 आरएल पानी की आवश्यकता शेष बची हुई है। बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज गुरुवार को लगातार बढ़ रहा है और सुबह 8 बजे तक 4.20 मीटर चल रहा है। ऐसे में जल्द ही बीसलपुर बांध छलकने की उम्मीद जगी हुई है।
आज शाम या कल सुबह तक खुल सकते है बांध के गेट
बीसलपुर बांध का कुल जलभराव 315.50 आर एल मीटर है। इसमें 38.703 टीएमसी का जलभराव होता है। इसमें गुरुवार सुबह 8 बजे तक 315.11 आर एल मीटर का गेज हो चुका है। वहीं, 35.963 टीएमसी पानी भर चुका है। ऐसे में गुरुवार शाम या शुक्रवार सुबह तक बांध के गेट खोले जा सकते हैं। प्रशासन भी बीसलपुर बांध के गेट खोलने की तैयारियों में जुटा हुआ है। यह भी पढ़ें