scriptBisalpur Dam News: बीसलपुर से आई बड़ी खुशखबरी, कभी भी खुल सकते है बांध के गेट, तैयारियों में जुटा प्रशासन | Bisalpur Dam: Big good news came from Bisalpur, Preparations to open the dam gates for the 7th time | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam News: बीसलपुर से आई बड़ी खुशखबरी, कभी भी खुल सकते है बांध के गेट, तैयारियों में जुटा प्रशासन

Bisalpur Dam Water Level Today: बीसलपुर बांध सातवीं बार छलकने को आ​तुर है। इससे किसानों के साथ ही लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है।

जयपुरSep 05, 2024 / 09:02 am

Anil Prajapat

Bisalpur Dam Update
Bisalpur Dam News: जयपुर। बीसलपुर बांध सातवीं बार छलकने को आ​तुर है। इससे किसानों के साथ ही लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने भी बीसलपुर बांध के गेट खोलने की तैयारियां शुरू कर दी है। गुरूवार शाम या शुक्रवार सुबह तक बांध के गेट खोले जा सकते हैं। माना जा रहा है कि प्रशासन आज से बांध के डाउन स्ट्रीम में स्थित बनास के निकटवर्ती गांवों में अलर्ट जारी करेगा।
बांध परियोजना के अनुसार कैचमेंट एरिया में पड़ने वाले राजसमंद, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा जिलों में हो रही बारिश के साथ ही निकटवर्ती क्षेत्र से पानी की आवक लगातार बनी हुई है। अब बांध छलकने में महज 0.39 आरएल पानी की आवश्यकता शेष बची हुई है। बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज गुरुवार को लगातार बढ़ रहा है और सुबह 8 बजे तक 4.20 मीटर चल रहा है। ऐसे में जल्द ही बीसलपुर बांध छलकने की उम्मीद जगी हुई है।

आज शाम या कल सुबह तक खुल सकते है बांध के गेट

बीसलपुर बांध का कुल जलभराव 315.50 आर एल मीटर है। इसमें 38.703 टीएमसी का जलभराव होता है। इसमें गुरुवार सुबह 8 बजे तक 315.11 आर एल मीटर का गेज हो चुका है। वहीं, 35.963 टीएमसी पानी भर चुका है। ऐसे में गुरुवार शाम या शुक्रवार सुबह तक बांध के गेट खोले जा सकते हैं। प्रशासन भी बीसलपुर बांध के गेट खोलने की तैयारियों में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें

Bisalpur Good News : राजस्थान में मानसून मेहरबान… बीसलपुर बांध में आया इतना पानी की जयपुरवासियों की टेंशन दूर

Bisalpur dam

7वीं बार छलकेगा बांध

बाध बनने के बाद इस बार पूर्ण जलभराव होकर 7वीं बार छलकेगा। पूर्व में बांध 2004, 2006, 2014, 2016, 2019, 2022 में पूर्ण जलभराव होकर छलक चुका है। अब 2024 में छलकने के कगार पर पहुंच चुका है। बांध के पूर्ण जलभराव में 21 हजार 300 हैक्टेयर भूमि जलमग्न होती है। इसमें कुल 68 गांव डूब में आते हैं। जिसमें 25 गांव पूर्णतया डूब जाते हैं वही 43 गांव आंशिक रूप से डूबते हैं जिनकी सिर्फ कृषि भूमि ही डूबती है।

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam News: बीसलपुर से आई बड़ी खुशखबरी, कभी भी खुल सकते है बांध के गेट, तैयारियों में जुटा प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो