scriptBisapur Dam: बीसलपुर को लेकर आई बड़ी खबर, 33 दिन बाद हुआ कुछ ऐसा | Bisalpur Dam All gates closed after 33 days jaipur tonk and ajmer for store two years water | Patrika News
जयपुर

Bisapur Dam: बीसलपुर को लेकर आई बड़ी खबर, 33 दिन बाद हुआ कुछ ऐसा

जयपुर,अजमेर और टोंक की लाइफलाइन बीसलपुर बांध से बड़ी खबर आई है।

जयपुरOct 10, 2024 / 10:32 am

Lokendra Sainger

बीसलपुर बांध 6 सितंबर को ओवर फ्लो हो गया और बांध के एक साथ 6 गेट खोल कर पानी की निकासी शुरू की गई। बुधवार शाम जल संसाधन विभाग ने बांध के सभी गेट बंद करने की घोषणा करते हुए कहा कि ओवरफ्लो से 33 दिन में 39 टीएमसी पानी बांध से बह गया।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जितना पानी बांध से बह गया उससे जयपुर,अजमेर और टोंक के लिए 2 साल तक पेयजल जरूरतें पूरी की जा सकती थीं। जल संसाधन विभाग ने सिचाई भवन में स्थापित किया गया बाढ नियंत्रण कक्ष भी बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें
Rajasthan:

फ्री गेहूं को लेकर आई बड़ी खबर, PM मोदी ने दिवाली से पहले दिया ये बड़ा तोहफा

इस बार बना था अनोखा रिकॉर्ड

बीसलपुर बांध इससे पहले छह बार लबालब हो चुका है। लेकिन हर बार इसके गेट अगस्त में ही खोले गए थे। लेकिन इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सितंबर में इसके गेट खोले गए हैं। बांध के इतिहास में सितंबर में पहली बार गेट खोले जाना अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड बना। गौरतलब है कि बीसलपुर बांध के वर्ष 2022 में सर्वाधिक गेट खोले गए थे। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में बांध अपनी क्षमता का लगभग 100 फीसदी भरा हुआ है।

Hindi News / Jaipur / Bisapur Dam: बीसलपुर को लेकर आई बड़ी खबर, 33 दिन बाद हुआ कुछ ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो