जयपुर

Bisalpur Dam : 33 दिन बाद बीसलपुर डेम का आखिरी गेट भी बंद

dam gates closure : आपको बता दें कि जयपुर की लाइफ लाइन माने जाने वाले बीसलपुर बांध के गेट छह सितम्बर को खुले थे। इन गेटों को खुले आज पूरे 33 दिन हो गए हैं।

जयपुरOct 10, 2024 / 08:43 am

rajesh dixit

जयपुर। आखिर 33 दिन के बाद बीसलपुर बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए है। बुधवार देर रात बीसलपुर बांध के अधिकारियों ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। मानसून की विदाई के चलते पानी की आवक अब नहीं हो रही है। इस कारण बीसलपुर बांध के एक गेट को भी देर रात बंद कर दिया गया है।
आपको बता दें कि जयपुर की लाइफ लाइन माने जाने वाले बीसलपुर बांध के गेट छह सितम्बर को खुले थे। इन गेटों को खुले आज पूरे 33 दिन हो गए हैं।
छह सितम्बर को खुले थे बांध के गेट
बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध के गेट छह सितम्बर को खोले गए थे। बांध के अधिकतम छह गेट दो से तीन मीटर की हाइट तक खोले गए।
तीन से केवल 0.05 मीटर हाइट पर खुला था केवल एक ही गेट
इस सप्ताह तीन अक्टूबर को बांध का केवल एक गेट 0.25 मीटर की हाइट पर खुला हुआ था। इसके बाद से बांध के गेट की हाइट लगातार घटाई जा रही है। चार अक्टूबर को बांध की हाइट घटाकर 0.15, छह अक्टूबर को 0. 05मीटर की गई। तभी से बांध की हाइट 0.05 मीटर ही बनी हुई है। ऐसे में बांध में केवल 300 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांध से तीन जिलों में पेयजल सप्लाई के लिए पानी दिया जाता है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर को मेंटेन करते हुए पानी की निकासी की जा रही है। बुधवार देर रात बांध के इस गेट को भी बंद कर दिया गया है। निकासी जीरो का संदेश जारी कर दिया गया है।
राजस्थान की ये प्रमुख खबरें भी पढ़ें:

1-Diwali Bonus : क्या इस दिवाली पेंशनर्स को भी मिलेगा बोनस? राज्य कर्मचारियों ने कहा, अब तो बढा दो बोनस की राशि

2-लास्ट अल्टीमेटम : एक और मौका, दस्तावेज दिखाओ, नहीं तो सरकारी नौकरी की उम्मीदें समाप्त
3-पति रहता था 1500 किलोमीटर दूर, इधर शादी के नौ साल बाद देवर संग भाग गई भाभी, आखिर क्यों, जानें कारण

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam : 33 दिन बाद बीसलपुर डेम का आखिरी गेट भी बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.