scriptBisalpur Dam : बारिश की कमी से धीमी हुई भराव की रफ्तार, जानें पिछले 10 दिनों का हाल | Bisal: Due to lack of rain, the speed of filling has slowed down, know the situation of the last 10 days | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam : बारिश की कमी से धीमी हुई भराव की रफ्तार, जानें पिछले 10 दिनों का हाल

Bisalpur Dam : पिछले सप्ताह भर से छह सेंटीमीटर से अधिक पानी नहीं आया है। ऐसे में बांध तो भर रहा है, लेकिन बहुत ही धीमी रफ्तार से। बांध के लबालब होने के लिए अब अच्छी बारिश से उम्मीद है।

जयपुरAug 24, 2024 / 10:25 am

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध में पानी की रफ्तार कम हो गई है। क्षेत्र में बारिश होने से त्रिवेणी नदी का बहाव कुछ जरुर बढ़ा है, लेकिन पानी की आवक अभी कम ही है। पिछले दस दिन की बात की जाए तो जहां 16 अगस्त पर पानी 20 सेंटीमीटर आया था, वहीं अब पिछले सप्ताह भर से छह सेंटीमीटर से अधिक पानी नहीं आया है। ऐसे में बांध तो भर रहा है, लेकिन बहुत ही धीमी रफ्तार से। बांध के लबालब होने के लिए अब अच्छी बारिश से उम्मीद है।
यह भी पढें – Bisalpur Dam : हर बार अगस्त में ही लबालब होता है बीसलपुर डेम, क्या इस बार खुलेंगे गेट ?

अगस्त में ही भरता आया है बांध
बांध के लबालब होने की बात की जाए तो बीसलपुर बांध अब तक अगस्त माह ही लबालब होता आया है। अब भी इस माह अगस्त माह में आठ दिन शेष है। तेज बारिश यदि आ जाती है तो बांध की भरने की कुछ उम्मीद जरुर नजर आ जाएंगी।
यह भी पढें – बीसलपुर बांध: सायरन बजाने और गेट खोलने की तैयारियां अब तेज

पिछले 10 दिन में इस रफ्तार से भर रहा बांध
दिनांक–बांध का गेज–बांध में आया पानी
15 अगस्त: -312.73 आरएल मीटर-14 सेंटीमीटर
16 अगस्त: -312.93 आरएल मीटर-20 सेंटमीटर
17 अगस्त: -313.09 आरएल मीटर-16 सेंटीमीटर
18 अगस्त: -313.21 आरएल मीटर-11 सेंटीमीटर
19 अगस्त: -313.28 आरएल मीटर-7 सेंटीमीटर
20 अगस्त–313.34 आरएल मीटर-6 सेंटीमीटर
21 अगस्त– 313.37 आरएल मीटर-3 सेंटीमीटर
22 अगस्त– 313.39 आरएल मीटर-2 सेंटीमीटर
23 अगस्त– 313.44 आरएल मीटर-5 सेंटीमीटर
24 अगस्त– 313.47 आरएल मीटर-3 सेंटीमीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam : बारिश की कमी से धीमी हुई भराव की रफ्तार, जानें पिछले 10 दिनों का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो