scriptइन जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट, CM ने अफसरों की कर दी छुट्टियां रद्द, 100km की रफ्तार से आंधी – तूफान चलेगा, भारी नुकसान संभव | Biporjoy Effect: Hailstorm, Thunderstorm And Heavy Rain Alert | Patrika News
जयपुर

इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट, CM ने अफसरों की कर दी छुट्टियां रद्द, 100km की रफ्तार से आंधी – तूफान चलेगा, भारी नुकसान संभव

Cyclone Biporjoy Update: राजस्थान के करीब ढाई करोड़ से भी ज्यादा लोगों के चेतावनी जारी कर दी गई है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा।

जयपुरJun 15, 2023 / 08:27 am

JAYANT SHARMA

biperjoy_effect_in_rajasthan.jpg

pic

Cyclone Biporjoy Update: राजस्थान के करीब ढाई करोड़ से भी ज्यादा लोगों के चेतावनी जारी कर दी गई है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा। शुक्रवार और शनिवार यानि 16 और 17 जून राजस्थान के तेरह जिलों के लिए ऑरेजं और रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेड अलर्ट यानि भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना और ऑरेंज अलर्ट यानि सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश, आंधी और तूफान की चेतावनी।
ऐसे में इन जिलों में रहने वाले करीब ढाई करोड़ लोगों से भी यही कहा गया है कि बेहद जरूरी हो तभी अपने घरों से बाहर जाएं, सावधानी बरतें, बच्चों और बुजुर्गों का बेहद खास ध्यान रखें। बेवजह कोई भी बड़ा आयोजन नहीं करें। सीएम ने इन जिलों के साथ ही लगभग पूरे राजस्थान में ही सरकारी अफसरों की छुट्टियां, खासतौर पर प्रशासनिक काम से जुड़े अफसरों और कार्मिकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की नौ कपंनियांें को तैनात किया गया है। सबसे ज्यादा नुकसान जोधपुर और बीकानेर संभाग में होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, बीकानेर, जालोर, उदयपुर, बाडमेर, पाली, नागौर, राजसमंद, जयपुर, टोंक, अजमेर समेत 13 जिलों में ये तूफान नुकसान पैदा कर सकता है। बुधवार को सीएम ने सभी जिलों के कलक्टर से रिव्यू बैठक ली है और इस तूफान को देखते हुए तमाम जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने इन तेरह जिलों में तो तमाम एडवेंचर एक्टिविटी भी रद्द करने को कहा है। पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा गया है और आगामी दो से तीन दिनों तक इन जिलों में महंगाई राहत कैंप तक रद्द कर दिए गए हैं।
https://youtu.be/x-jQnbJklQE

Hindi News / Jaipur / इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट, CM ने अफसरों की कर दी छुट्टियां रद्द, 100km की रफ्तार से आंधी – तूफान चलेगा, भारी नुकसान संभव

ट्रेंडिंग वीडियो