जयपुर

बिजली मित्र एप से किया बिल भुगतान, अब इन 100 उपभोक्ताओं को मिलेगा 5 लाख की राशि का इनाम, निकली पहली लाटरी

बिजली मित्र एप से किया बिल भुगतान, अब इन 100 उपभोक्ताओं को मिलेगा 5 लाख की राशि का इनाम, निकली पहली लाटरी

जयपुरJul 04, 2018 / 01:05 pm

rohit sharma

bijli

जयपुर।
जयपुर विद्युत वितरण निगम के उपभोक्ताओं को बिजली के बिल भुगतान के संबंध में व्यवस्था को आसान बनाने के लिए सरकार ने बिजली मित्र एप से लोगो को जोड़ने का काम कर रही है। जयपुर डिस्कॉम द्वारा बिजली मित्र एप के माध्यम से विद्युत बिल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को विद्युत भवन के सभागार में बिजली मित्र एप भुगतान प्रोत्साहन योजना की पहली लाटरी निकाली गई।
जयपुर डिस्कॉम मई 2018 में बिजली मित्र एप के माध्यम से बिजली बिलों का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने लॉटरी निकाली है। विभाग ने मई माह में एप से भुगतान करने वाले 596 उपभोक्ताओं में से कम्प्यूटरीकृत लॉटरी द्वारा 100 उपभोक्ताओं का चयन किया है। इन चुनिंदा उपभोक्ताओं को कुल 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यह राशि उपभोक्ताओं के आगामी बिलों में समायोजित कर दी जाएगी। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें चयनित उपभोक्ताओं में से प्रत्येक उपभोक्ता को 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
 

क्या है बिजली मित्र एप

बिजली मित्र एप की विशेषता है कि इस एप पर रजिस्टर करने के उपरान्त लॉग-इन करने पर उपभोक्ता को तमाम जानकारी के विकल्प एक ही क्लिक में प्राप्त होंगे। उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान घर बैठकर भी कर सकता है। इसके अतिरिक्त डैशबोर्ड में क्लिक करने पर हर महीने की बिजली उपभोग यूनिट्स का ब्योरा, बिल हिस्ट्री के विकल्प में पिछले महिनों में किए गए भुगतान का विवरण, पेमेन्ट हिस्ट्री विकल्प में उपलब्ध होगा कि कब कितने का भुगतान किया गया। इसके साथ ही मीटर डिटेल्स के विकल्प को क्लिक करने पर मीटर की पूरी जानकारी व कनेक्शन डिटेल्स के विकल्प में कनेक्शन की पूरी जानकारी मिलेगी।
बिजली आपूर्ति में व्यवधान और बिजली चोरी की शिकायत व अन्य सभी शिकायतोंं को दर्ज कराने की सुविधा का विकल्प भी बिजली मित्र एप में उपलब्ध होगा। सर्विसेज के विकल्प को क्लिक करने पर नए कनेक्शन लेने, डिसकनेक्शन, रि-कनेक्शन, एप्लीकेशन की स्थिति, लोड बदलवाना व नाम परिवर्तन कराने की सुविधाएं भी मिलेगी।
माई अकाउन्ट के विकल्प में उपभोक्ता को अपने सभी बिजली कनेक्शनों कोे स्वयं के अकाउन्ट से जोड़ने की सुविधा उपलब्ध है, इससे उपभोक्ता को अपने सभी बिजली कनेक्शन की जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी। इस बिजली मित्र एप में उपभोक्ताओं को एनर्जी टिप्स का विकल्प भी उपलब्ध होगा, जिसमें बिजली बचत के उपायों की बेहद उपयोगी जानकारी एक क्लिक में प्राप्त होगी

Hindi News / Jaipur / बिजली मित्र एप से किया बिल भुगतान, अब इन 100 उपभोक्ताओं को मिलेगा 5 लाख की राशि का इनाम, निकली पहली लाटरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.