
बिगब्लॉक ग्रीन प्रोजेक्ट: मशीनरी का ट्रायल रन शुरू
नई दिल्ली. बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने सूचित किया है कि इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बिगब्लॉक बिल्डिंग एलिमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने महाराष्ट्र के पालघर में वाडा में एएसी ब्लॉक के ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए मशीनरी का ट्रायल रन शुरू कर दिया है। प्लांट से वाणिज्यिक उत्पादन मार्च 2023 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने 5 लाख क्यूबिक मीटर प्रति वर्ष संयंत्र स्थापित करने के लिए लगभग 65 करोड़ रुपए का निवेश का अनुमान किया है।
प्रथम चरण में परियोजना में अब तक 48 करोड़ रुपए का निवेश किया है। कंपनी परियोजना के लिए राज्य सरकार से 60 फीसदी सब्सिडी के लिए पात्र है और वाडा परियोजना से प्रति वर्ष 1 लाख यूनिट कार्बन क्रेडिट उत्पन्न करने की उम्मीद करती है।
2015 में स्थापित बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड एएसी ब्लॉक स्पेस में 5.75 लाख क्यूबिक मीटर (सीबीएम) प्रति वर्ष की क्षमता के साथ सबसे बड़ी और एकमात्र लिस्टेड कंपनी है। ग्रीन और नॉन-टॉक्सिक बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मटेरियल, एएसी ब्लॉक किफायती, हल्के, साउंडप्रूफ, बेहतर बिल्ड क्वालिटी के साथ फायर रेजिस्टेंस हैं और पारंपरिक ईंटों की तुलना में ऊर्जा की बचत, पर्यावरण के अनुकूल और किफायती भी हैं। इस सेगमेंट में यह एकमात्र कंपनी है जो अपने परिचालन से कार्बन क्रेडिट उत्पन्न करती है।
बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नारायण साबू ने कहा, हम वाडा सुविधा में ट्रायल रन की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुश हैं और जल्द ही सुविधा से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने के लिए आश्वस्त हैं। कंपनी लगातार मजबूत हो रही है और राजस्व और लाभप्रदता में स्वस्थ वृद्धि के साथ पिछले वर्षों में एक मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन दिया है।
Published on:
21 Mar 2023 12:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
