15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिगब्लॉक कन्स्ट्रक्शन के लाभ में वृद्धि

साल-दर-साल 81.6% की वृद्धि

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

बिगब्लॉक कन्स्ट्रक्शन के लाभ में वृद्धि

jaipur. बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के लिए 7.70 करोड़ रुपये (PAT मार्जिन 15.5%) का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो साल-दर-साल 81.6% की वृद्धि है। वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 4.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (PAT मार्जिन 8%) दर्ज हुआ था। दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान कुल आय 49.55 करोड़ रुपये बताई गई। Q3FY23 के लिए एबिटा 13.31 करोड़ रुपये (एबिटा मार्जिन 26.9%) रहा जो Q3FY22 में 7.42 करोड़ रुपये के एबिटा (एबिटा मार्जिन 14%) के मुकाबले 79.3% की वृद्धि हुई। Q3FY23 के लिए ईपीएस प्रति शेयर 1.09 रुपये रही जो 81.2% साल-दर-साल बढी।

2015 में बनी बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड एएसी ब्लॉक स्पेस में 5.75 लाख क्यूबिक मीटर (सीबीएम) प्रति वर्ष की क्षमता के साथ सबसे बड़ी और एकमात्र सूचीबद्ध कंपनी है। बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मटिरियल, एएसी ब्लॉक किफायती, हल्के वजन, ध्वनि प्रमाण, बेहतर निर्माण गुणवत्ता के साथ अग्नि प्रतिरोध हैं और पारंपरिक ईंटों की तुलना में ऊर्जा की बचत, पर्यावरण के अनुकूल और किफायती भी हैं। इस सेगमेंट में यह अकेली कंपनी है जो कार्बन क्रेडिट जेनरेट करती है। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नारायण साबू ने कहा, "कंपनी मजबूती से बढ़ रही है और राजस्व, लाभप्रदता में स्वस्थ वृद्धि के साथ दिसंबर तिमाही के दौरान एक मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन दिया है। कंपनी है वाडा, महाराष्ट्र में अपनी विस्तार योजनाओं और एससीजी समूह के साथ संयुक्त उद्यम के साथ अच्छी प्रगति कर रहा है और सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। तिमाही के दौरान, संयुक्त उद्यम कंपनी - सियाम सीमेंट बिग ब्लॉक कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदाबाद, गुजरात के पास खेडा जिले के कपडवंज में 60,000 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण किया। कंपनी


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग