
बिगब्लॉक: वाडा में एएसी ब्लॉक विस्तार के दूसरे चरण पर काम शुरू
Mumbai. बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बिगब्लॉक बिल्डिंग एलिमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने महाराष्ट्र के पालघर में वाडा में अपने एएसी ब्लॉक के संयंत्र के दूसरे चरण पर काम शुरू कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य वाडा के एएसी ब्लॉक संयंत्र की उत्पादन क्षमता को मौजूदा 2.5 लाख क्यूबिक मीटर प्रति वर्ष से दोगुना कर 5 लाख क्यूबिक मीटर प्रति वर्ष करना है। वाडा परियोजना के चरण 2 में कंपनी लगभग 30 करोड़ रुपये का निवेश करके प्रति वर्ष 2.5 लाख क्यूबिक मीटर एएसी ब्लॉक क्षमता जोड़ रही है। कंपनी को उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट छह महीने के भीतर पूरा हो जाएगा। कंपनी ने परियोजना के प्रथम चरण I में वाडा में 2.5 लाख क्यूबिक मीटर प्रति वर्ष क्षमता के AAC ब्लॉक प्लांट को स्थापित किया है। अप्रैल 2023 में, कंपनी ने संयंत्र का वाणिज्यिक संचालन शुरू किया जो वर्तमान में 85% क्षमता उपयोग पर काम कर रहा है। वाडा प्लांट के चरण 2 के पूरा होने के बाद, वाडा परियोजना के एएसी ब्लॉक प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 5 लाख क्यूबिक मीटर हो जाएगी।
Published on:
09 Dec 2023 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
