जयपुर

Big Weather News Rajasthan: सूर्यदेव के तीखे तेवर के बीच अब बढ़ते तापमान से मिलेगी कुछ राहत

Weather News: जयपुर. सूर्यदेव के तीखे तेवर के बीच राजधानी जयपुर समेत राजस्थान में आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। इसी बीच एक अच्छी बात यह है कि आने वाले दिनों में तापमान में कुछ गिरावट आने के संकेत भी मिले हैं।

जयपुरApr 10, 2022 / 02:00 pm

Anil Chauchan

Weather Update : राजस्थान में इस कारण गर्मी ने दिखाए तेवर, यहां पारा 40 पार

Weather News: जयपुर. सूर्यदेव के तीखे तेवर के बीच राजधानी जयपुर समेत राजस्थान में आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। इसी बीच एक अच्छी बात यह है कि आने वाले दिनों में तापमान में कुछ गिरावट आने के संकेत भी मिले हैं।

दिनोंदिन राजस्थान के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। राजस्थान के अधिकांश जिले तेज गर्मी की चपेट में हैं। 20 से अधिक जिलों में पारा 42 डिग्री को पार कर गया है। बीते दिन का अधिकतम तापमान धौलपुर में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा भी प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों में लू और तेज गर्मी से लोगों को परेशान किया।

 

0:00

बीते 24 घंटे में हनुमानगढ़ का पारा 45.0 , बारां का 44.1, सवाईमाधोपुर का 44, पिलानी का 44.9, श्रीगंगानगर का पारा 44.6, करौली का 44.7, टोंक का 44.4, चूरू का 44.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर का पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बढ़ते तापमान से मिलेगी कुछ राहत
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोप कुछ हल्का पडेगा। सोमवार से पश्चिमी हवाओं का असर कम होने से पारे में कुछ राहत मिल सकती है। इसके अलावा तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर भी जारी रहेगा।

जोधपुर-बीकानेर में हवा में रहेगी तेजी
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक प्रदेश में आगामी 48 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होने के आसार हैं। 11 अप्रेल के बाद से पश्चिमी हवाओं का असर थोड़ा कम होने से राज्य के अधिकांश स्थानों के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। राज्य के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में 11-12 अप्रेल को 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

वेदर वाच जयपुर
तापमान आज सुबह नौ बजे 32 डिग्री सेल्सियस
नाउकास्ट आज दोपहर 12 बजे 34.9 डिग्री सेल्सियस
सूर्यास्त आज शाम 6.48 बजे
सूर्योदय कल सुबह 5.28 बजे
चंद्रास्त आज 5.11 बजे
चंद्रोदय आज 06.08 बजे

Hindi News / Jaipur / Big Weather News Rajasthan: सूर्यदेव के तीखे तेवर के बीच अब बढ़ते तापमान से मिलेगी कुछ राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.