बांध नियंत्रण कक्ष के अनुसार टोंक जिले के देवली उपखंड क्षेत्र में स्थित बीसलपुर बांध का जल स्तर आज सुबह 8 बजे 313.75 आर एल मीटर दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में बांध में 24 सेंटीमीटर से ज्यादा पानी की आवक हुई है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में बांध छलकने से मात्र 1.75 आरएल मीटर दूर है। अच्छी बात ये है कि त्रिवेणी नदी का गेज भी 4.5 मीटर बना हुआ है। ऐसे में इसी महीने के अंत तक बांध नया रिकॉर्ड भी बना सकता है।
12 दिन में इस रफ्तार से भरा Bisalpur Dam
15 अगस्त: 312.73 आरएल मीटर16 अगस्त: 312.93 आरएल मीटर
17 अगस्त: 313.09 आरएल मीटर
18 अगस्त: 313.21 आरएल मीटर
19 अगस्त: 313.28 आरएल मीटर
20 अगस्त: 313.34 आरएल मीटर
21 अगस्त: 313.37 आरएल मीटर
22 अगस्त: 313.39 आरएल मीटर
23 अगस्त: 313.44 आरएल मीटर
24 अगस्त: 313.47 आरएल मीटर
25 अगस्त: 313.51 आरएल मीटर
26 अगस्त सुबह 8 बजे तक: 313.75 आरएल मीटर
यह भी पढ़ें