जयपुर

एसएमएस के डॉक्टरों की बड़ी सफलता, पेराकार्डियम सिलाई कर बचाई जान

सवाई मानसिंह अस्पताल के कार्डियोथोरोसिक विभाग के चिकित्सकों की टीम ने किया ऑपरेशन

जयपुरNov 16, 2023 / 07:14 pm

Vikas Jain

,

सवाई मानसिंह अस्पताल के कार्डियोथोरोसिक विभाग के चिकित्सकों की टीम ने एक युवक का सफल ऑपरेशन कर जान बचाई है। सवाई माधोपुर निवासी बृजेश (23) पर सांड ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। सींग से उसकी छाती में चोट आई थी। ऑपरेशन करने वाले डॉ. रामगोपाल यादव ने बताया कि बृजेश की छाती में तीन पसलियां टूट गई थी और फेफड़े व हृदय के ऊपर की झिल्ली पेरिकार्डियम फट गई थी। मरीज का हृदय व फेफड़ा छाती से बाहर निकल गया था। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, तो उसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहां से ऑपरेशन के लिए सीटीओटी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने पेरिकार्डियम की सिलाई की।
रोगी का स्टरनम में भी फ्रेक्चर था। वहां से रक्त रिसाव हो रहा था, जिसे नियंत्रित किया गया। टूटी स्टरनम को स्टेनलेस स्टील के तारों से और पसलियों को प्लेट से जोड़ा गया। पांच घंटे में रोगी का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन में डॉ. रामगोपाल यादव का डॉ. मौलिक और डॉ. शेफाली ने सहयोग किया। एनेस्थीसिया डॉ. रविंद्र पोद्दार एवं डॉ. भगवान ने दिया। इसके बाद रोगी को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। अब रोगी की स्थिति सामान्य है। सवाईमानसिंह अस्पताल में यह इस तरह का दुर्लभ ऑपरेशन है। पूर्व में भी कोर्डियक थोरेसिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों की टीमों ने कई जटिल सर्जरियां करने में सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि एसएमएस का कार्डियक थोरेसिक सर्जरी सेंटर पूरे देश के सबसे बड़े कार्डियक थोरेसिक सर्जरी सेंटरों में शामिल है।

Hindi News / Jaipur / एसएमएस के डॉक्टरों की बड़ी सफलता, पेराकार्डियम सिलाई कर बचाई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.