उत्कर्ष कोचिंग सेंटर की घटना के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि यह बेहद चिंताजनक घटना है और इसकी जांच होनी चाहिए। दूरदराज इलाकों से स्टूडेंट्स पढ़ने शहर आते है और सुरक्षा नियमों की पालना नहीं होने के कारण यदि कोई अनहोनी हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन है?
पायलट बोले-यदि कोई अनहोनी हो जाए तो उसका ज़िम्मेदार कौन?
टोंक विधायक सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा कि जयपुर के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में गैस रिसाव के कारण कई स्टूडेंट्स तबियत बिगड़ने के कारण बेहोश हो गए। यह बेहद चिंताजनक घटना है और इसकी जांच होनी चाहिए। दूरदराज इलाकों से स्टूडेंट्स पढ़ने शहर आते है और सुरक्षा नियमों की पालना नहीं होने के कारण यदि कोई अनहोनी हो जाए तो उसका ज़िम्मेदार कौन है? राज्य सरकार से मेरी मांग है कि इस हादसे की गहनता से जाँच हो एवं लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही हो। इसके साथ ही सरकार समस्त कोचिंग संस्थानों के लिए सुरक्षा नियम जारी कर उनकी सख़्ती से पालना करवाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।