जयपुर

आमेर में बचाव कार्य करने वालों के लिए सीएम गहलोत का सामने आया ये बड़ा बयान

सीएम अशोक गहलोत ने आमेर में आकाशीय बिजली दुखांतिका में बचाव कार्यो को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोगों की सराहना की है।

जयपुरJul 13, 2021 / 11:53 am

rahul


जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने आमेर में आकाशीय बिजली दुखांतिका में बचाव कार्यो को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोगों की सराहना की है। गहलोत ने एक बयान में कहा कि आमेर में बिजली गिरने की घटना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ स्थानीय लोगों ने शानदार तरीके से बचाव कार्यों में हिस्सा लिया। ये कार्य प्रशंसनीय है। गहलोत ने कहा कि दुर्गम पहाड़ी पर स्थित घटनास्थल पर जाकर घायलों को नीचे लाकर उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाया जिससे उनकी जान बच सकी।गौरतलब हैं कि रविवार की शाम को आमेर में आकाशीय बिजली गिरने से 11 जनों की मौत हो गई थी।
हुरतिंग खड़िया की मूर्ति का अनावरण
सीएम अशोक गहलोत ने आज अपने निवास से बांसवाड़ा में हुरतिंग खड़िया की मूर्ति का अनावरण किया। हुरतिंग खड़िया
कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया के पति हैं। उनके कुशलगढ़ निवास पर बड़ी संख्या में समर्थक और अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इसके साथ ही कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे

Hindi News / Jaipur / आमेर में बचाव कार्य करने वालों के लिए सीएम गहलोत का सामने आया ये बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.