जयपुर आए राधामोहन दास अग्रवाल ने भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार को स्वाभाविक प्रक्रिया बताते हुए कहा कि पुराने और सूखे पेड़ गिरेंगे, नए पत्ते उभरेंगे। नई टीम बनेगी, नए कार्यकर्ता आएंगे। पुराने और नए लोगों का संगम होगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी लोग अनुभवी है, मंत्रिमंडल की भी एक सीमा है।
नए चेहरों को मिलेगा मौका!
राधामोहन दास अग्रवाल के पुराने और सूखे पेड़ गिरेंगे वाले बयान से यह माना जा रहा है कि भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार होगा। भजनलाल सरकार के कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। साथ ही नए चेहरों को भी भजनलाल टीम में शामिल किया जा सकता है।पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बेवजह बनाए थे नए जिले
अग्रवाल ने कहा नौ जिले और तीन संभागों को खत्म करने का फैसला सोच-समझकर किया गया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बेवजह नए जिले बनाए थे। जिन जगहों पर विरोध हो रहा वो पूर्व मुख्यमंत्री के बनाए गए जिलों के खत्म होने से नाराज हैं। यह भी पढ़ें