जयपुर

‘सीएम भजनलाल का लव जिहाद पर बड़ा प्रहार’, घनश्याम तिवाड़ी ने धर्मांतरण कानून को बताया समय की मांग

Rajasthan New-Anti Conversion Bill: भाजपा के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अवैध धर्मांतरण को रोकने के लिए कदम उठाकर लव जिहाद पर बड़ा प्रहार किया है।

जयपुरDec 02, 2024 / 12:38 pm

Anil Prajapat

जयपुर। राजस्थान में नए धर्मांतरण कानून के प्रस्ताव को भजनलाल कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद भाजपा नेता काफी खुश है। भाजपा के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अवैध धर्मांतरण को रोकने के लिए कदम उठाकर लव जिहाद पर बड़ा प्रहार किया है। तिवाड़ी ने रविवार को यहां पत्रकारों से कहा कि पहले भी इस बिल को लाया गया था, लेकिन तत्कालीन राज्यपाल ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए और राष्ट्रपति के साइन के लिए भेजा। इसके बाद कांग्रेस सरकार ने इस बिल को लागू नहीं किया।
राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि धारा 26 के अनुसार हर व्यक्ति को अपने तरीके से पूजा करने और उसे अपनाने का अधिकार है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाते हैं। वे लालच देकर, शादी का झांसा देकर, बीमारियां ठीक करने का दावा करके या आर्थिक लाभ देकर धर्म परिवर्तन जैसे काम करते हैं। कई बार लोग दबाव में आकर भी धर्म परिवर्तन करते हैं। कई राज्यों में इस पर कानून बनाए गए हैं। राजस्थान में भी जब बीजेपी सरकार ने ऐसा कानून बनाया था तो राज्यपाल ने इसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया था और तब से यह कानून लंबित था। लेकिन, अब राजस्थान सरकार अवैध धर्मांतरण रोकथाम अधिनियम नाम का कानून लेकर आ रही है।
उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत 2024 से यह प्रावधान होगा कि अगर किसी ने शादी का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया, तो उस व्यक्ति के माता-पिता, चाचा-चाची जैसे किसी भी संबंधी को शिकायत दर्ज करने का अधिकार होगा। अगर कोई संस्था सामूहिक रूप से ऐसा करती है, तो उन्हें सरकार से मिलने वाली सहायता बंद कर दी जाएगी और उनके कार्यों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस कानून में जबरन, बहला-फुसलाकर या लालच देकर धर्मांतरण कराए जाने पर पीड़ित को 5 लाख रुपए तक मुआवजा देना होगा। साथ ही एक से ज्यादा बार अपराध करने वालों को दो गुना तक सजा हो सकेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में नए धर्मांतरण कानून के प्रस्ताव को भजनलाल कैबिनेट की मंजूरी, जानें क्यों खास है धर्मांतरण विरोधी विधेयक?

अवैध धर्मांतरण रोकथाम पर लगेगी लगाम

बीजेपी नेता घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि यह कानून समय की मांग है और भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस कदम का समर्थन और स्वागत करती है। हालांकि, इस कानून को लेकर कुछ गलतफहमियां हैं, जिन्हें दूर करना जरूरी है। कुछ लोग इसे ज़मीन हथियाने से जोड़ रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह गलत है। इस कानून का मकसद केवल यह है कि अगर कोई लालच देकर धर्म परिवर्तन करता है, तो इसे अपराध माना जाएगा। ऐसे में अवैध धर्मांतरण पर भी लगाम लगेगी।

यह भी पढ़ें

‘दरगाह में शिव मंदिर का मामला चाय के प्याले में तूफान जैसा’, अजमेर दरगाह विवाद पर राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान

Hindi News / Jaipur / ‘सीएम भजनलाल का लव जिहाद पर बड़ा प्रहार’, घनश्याम तिवाड़ी ने धर्मांतरण कानून को बताया समय की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.